गवर्नमेंट जूनियर हाई स्कूल कठूड़ के छात्र आदित्य उदीयमान खिलाड़ी चुने गए
तीर्थ चेतना न्यूज
खोलाचौंरी। कोट ब्लॉक के राजकीय जूनियर हाई स्कूल, कठूड़ के छात्र का चयन मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी छात्रवृत्ति प्रोत्साहन योजना के लिए हुआ है। आदित्य की इस उपलब्धि से स्कूल और क्षेत्र भर में खुशी का माहौल है।
उल्लेखनीय है कि स्कूल स्तर पर खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी छात्रवृत्ति प्रोत्साहन योजना शुरू की है। इस योजना में विभिन्न स्तरों प्रतियोगिता के माध्यम से छात्र/छा़त्राओं का चयन किया जाता है।
विभिन्न स्तर पर हुई प्रतिस्पपर्द्धा के बाद राजकीय जूनियर हाई स्कूल, कठूड़ के छात्र आदित्य का अंतिम रूप से चयन हुआ है। इसके तहत आदित्य को छात्रवृत्ति मिलेगी। आदित्य की इस उपलब्धि पर क्षेत्र और स्कूल में खुशी का माहौल है।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक यशदेव सिंह रावत, वरिष्ठ अध्यापक हेमंत गैरोला, अजय भटट, गीता बिष्ट, केशव रैवानी ने छात्र की उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया।