इंटक कांग्रेस ने अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर मजदूरों को किया सम्मानित
तीर्थ चेतना न्यूज
ढालवाला। इंटक कांग्रेस ने अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर मजदूरों को सम्मानित करते हुए उनके हकों के लिए हर स्तर पर संघर्ष का ऐलान किया।
सोमवार को इंटक कांग्रेस उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक भट्ट की अध्यक्षता में ढालवाला मुनी की रेती में अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर श्रमिकों को सम्मानित करने के साथ-साथ विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। प्रदेश अध्क्ष अभिषेक भट्ट ने कहा कि इंटक कांग्रेस मजदूरों का संगठन है जो कि हमेशा मजदूरों के हक हकूकों के लिए लड़ता आया है ।
कहा कि देश में इंटक कांग्रेस हमेशा मजदूरों के अधिकारों के लिए मजदूरों के हक हकूकों के लिए संघर्ष करता रहा है ।आज मजदूर दिवस के उपलक्ष में इंटक कांग्रेस उत्तराखंड में सभी मजदूर श्रमिक भाइयों को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करने का कार्य किया ।
अभिषेक भट्ट ने कहा कि इंटक कांग्रेस श्रमिकों के अधिकारों के बारे में श्रमिकों को जागरूक करने का काम कर रही है, कभी भी श्रमिक भाई अपनी समस्याओं के लिए हमसे मिल सकते हैं श्रमिकों के लिए हम 24 घंटे उपलब्ध रहेंगे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत ने कहा कि देश में आज जो कुछ भी है सब मजदूर भाइयों के खून पसीना से बना है मजदूरों को भगवान विश्वकर्मा भी कहा जाए तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी । देश के हर निर्माण में मजदूरों का खून पसीना लगा हुआ है।
जिला अध्यक्ष उत्तम सिंह असवाल ने कहा कि इंटक कांग्रेस हमेशा मजदूरों की हकों की लड़ाई लड़ता रहा है, श्रमिकों को उनके अधिकार देता रहा है लेकिन दुख इस बात का होता है कि भाजपा और नरेंद्र मोदी मजदूरों के नाम पर वोट मांगते हैं लेकिन जब कोरोना के दौरान मजदूर सैकड़ों हजारों किलोमीटर पैदल अपने घरों के लिए जा रहे थे तब उनके लिए किसी भी तरह की कोई व्यवस्था नहीं की गई, साथ ही आज जी-20 के नाम से जिस तरह से हजारों लाखों परिवारों को उनके ठेले, रेडी, खोके, ढाबे सभी भाजपा के द्वारा तोड़ कर उन परिवारों को बेरोजगार करने का काम कर रही है जोकि घोर निंदनीय है ।
सभासद विनोद सकलानी ने कहा कि बिना मजदूरों के देश का निर्माण संभव नहीं था यदि मजदूर ना होते तो दुनिया के अजूबे कहीं जाने वाली इमारतें ना होती । इस अवसर पर ,पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत अभिषेक भट्ट प्रदेश अध्यक्ष इंटक कांग्रेस उत्तम असवाल जिला अध्यक्ष महावीर खरोला नगर अध्यक्ष दिनेश सकलानी पूर्व प्रदेश सचिव सचिन सेलवान विनोद सकलानी सभाषाद कुलदीप भंडारी अजय पंवार नीरज कुमार विजय यादव विनोद कुमार अर्जुन ठेकेदार साहिल मिस्त्री रोहित कुमार सोनू सिंह ओम प्रकाश आदि शामिल थे