गवर्नमेंट पीजी कॉलेज डाकपत्थर में रूसा के कार्यों का लोकार्पण

गवर्नमेंट पीजी कॉलेज डाकपत्थर में रूसा के कार्यों का लोकार्पण
Spread the love

डाकपत्थर। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, डाकपत्थर में राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान के फेस-2 के अंतर्गत हुए दो करोड़ के कार्यों का लोकार्पण किया गया।

रूसा से मिली करीब दो करोड़ की राशि से कॉलेज ओपन जिम पार्क, कबड्डी ग्राउंड, 4 स्मार्ट क्लासरूम, 10 किलोवाट सौर ऊर्जा इनवर्टर आधारित, पुस्तकें व बुक शेल्फ, सम्पूर्ण महाविद्यालय सीसीटीवी सिस्टम युक्त, पुस्तकालय के आधुनिकीकरण हेतु तीन कंप्यूटर, सर्वर, बार कोड प्रिंटर, व बार कोड स्कैनर आदि प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री ने वर्चुअल लोकार्पण किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय विधायक विकास मुन्ना सिंह चौहान ने की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि वेल इक्यूप्ड कॉलेज का लाभ छात्रों को मिलेगा। साथ ही उन्होंने कॉलेज की बेहतरी के लिए किए गए कार्यों के बारे में बताया।

इस मौके पर विधायक चौहान ने संस्कृत के प्रो. राधेश्याम गंगवार की पुस्तक ’वैदिक सूक्ति स्तवः’ का भी विमोचन किया। प्रो. गंगवार द्वारा पुस्तक के बारे में बताया गया कि यह वैदिक सूक्तियों के संकलन पर आधरित पुस्तक है, इसके माध्यम से उन्होंने देशवासियों को वेदों के प्रति ज्ञान अर्जित करने एवं अपने सत्य सनातन धर्म के तत्व को समझने व भारतीय संस्कृति के अनुरूप जीवन निर्माण करने का सरल व सटीक संदेश इस पुस्तक के माध्यम से पहुंचाया है।

कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. जीआर सेमवाल ने उच्च शिक्षा मंत्री डा. रावत और कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे क्षेत्रीय विधायक का आभार व्यक्त किया। मुख्य प्रशासनिक अधिकारी मनमोहन सिंह द्वारा रूसा के अंतर्गत संपन्न हो रहे कार्यों की जानकारी दी।

कार्यक्रम का संचालन डॉ अरविंद अवस्थी ने किया। नोडल अधिकारी डॉ राकेश मोहन नौटियाल द्वारा बताया गया कि इन कार्यों के अतिरिक्त भविष्य में शोध कार्यों को बढ़ावा देने के लिए व शोध की गुणवत्ता में सुधार हेतु एक रिसर्च प्लेजिरिसम सॉफ्टवेयर ऑनलाइन की खरीद भी इसी अनुदान के अंतर्गत संपन्न की गई है।

मौके पर इडॉ आशुतोष त्रिपाठी, डॉ एम एस पंवार, डॉ विजय सिंह नेगी, डॉ विनोद रावत, डॉ पूजा राठौर, डॉ नीलम ध्यानी, डॉ अमित गुप्ता, डॉ रोशन केष्टवाल, डॉ आर पी बडोनी, डॉ माधुरी रावत, डॉ राजकुमारी भंडारी आदि प्राध्यापक, कर्मचारी वर्ग में शूरवीर दास, श्रीमती मीनाक्षी शर्मा, श्रीमती शीतल, बिपिन चंद्र काला, आवेश, जगदंबा, दीपक, छात्र छात्राओं में मुस्कान, लक्ष्मी, आशीष, अमन, विशाल, प्रीति, नरेश आदि व छात्र नेताओं में मनीष चतुर्वेदी, मोहित जैन, अविनिश आदि उपस्थित रहे।

Tirth Chetna

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *