कोरोना अपडेटः 1560 नए केस, 270 स्वस्थ हुए
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की गति लगातार बढ़ रही है। गत दिन के मुकाबले आज करीब दुगने मामले समाने आए। पिछले 24 घंटे में 1560 नए केस और 270 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए।
शनिवार को राज्य में कोरोना के 1560 नए केस आए और 270 स्वस्थ हुए। इसके साथ ही राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 3254 पहुंच गई। इसके कोरोना संक्रमण की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है।
बहरहाल, पिछले 24 घंटे में अल्मोड़ा में 52, बागेश्वर में 13, चमोली में आठ, चंपावत में 46, देहरादून में 537, हरिद्वार में 303, नैनीताल में 404, पौड़ी में 24, पिथौरागढ़ में 82, रूद्रप्रयाग में छह, टिहरी में 28, यूएसनगर में 37 और उत्तरकाशी में 20 नए मामले सामने आए।