गवर्नमेंट पीजी कॉलेज गोपेश्वर में कॉमर्स फैकल्टी को मिला भवन

गोपेश्वर। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, गोपेश्वर के वाणिज्य संकाय को अपना भवन मिल गया। सात करोड़ की लागत से बनें भवन का प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उच्च शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने ऑनलाइन लोकार्पण किया।
ऑनलाइन लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उच्च शिक्षा को में मजबूत ढांचागत विकास करना सरकार का लक्ष्य रहा है। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धनसिंह रावत ने कहा कि सरकार की कोशिश थी कि हम सभी महाविद्यालयों में छात्रों के अनुपात में उनके लिए पढ़ने लिखने और बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित करें।
कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. आरके गुप्ता ने कहा कि कॉलेज में वर्षों से वाणिज्य भवन की मांग चल रही थी सरकार द्वारा इस मांग को पूरी कर छात्रों के लिए राहत प्रदान की गई है।
इस अवसर पर डॉ बीसी शाह, डॉ एसएस रावत, डॉ मनीष डंगवाल, डॉ मनोज बिष्ट, डॉ गिरधर जोशी, डॉ रोहित वर्मा, डॉ भावना मेहरा, मीडिया कोऑर्डिनेटर डॉ डीएस नेगी, डॉ पूनम टाकुली, ब्रिड़कुल के अभियंता राकेश रावत, कृष्णकांत रावत आदि उपस्थित थे।