एचएनबीजीयू के बादशाहीथौल परिसर में पुस्तक प्रदर्शनी 21 को

एचएनबीजीयू के बादशाहीथौल परिसर में पुस्तक प्रदर्शनी 21 को
Spread the love

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के बाद़शाहीथौल स्थित एसआरटी परिसर में 21 जनवरी को एक दिवसीय को पुस्तक प्रदर्शनी लगाई जा रही है।

पुस्तकालयाध्यक्ष हंसराज बिष्ट ने अवगत कराया कि शनिवार को परिसर हेतु नवीन पाठ्यक्रम कि सैमस्टर एवं सी0बी0सी0एस0 पद्धति कि पुस्तकों के क्रय के मध्यनजर पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है।

जिससे शिक्षक, शोधार्थी, छात्र/छात्रायें, कर्मचारी एवं अन्य पुस्तकों के विभिन्न स्टाल से पुस्तक का चयन कर सकते हैं। इस पुस्तक प्रर्दशनी में पुस्तक प्रकाशक वितरण एवं वि0वि0 में पंजिकृत पुस्तक फर्मों सहित कुल 90 प्रकाशकों के समलित होने की समभावित सहमति प्राप्त हुयी है और 90 प्रकाशकों के लगभग 40 हजार विभिन्न विषयो, की पुस्तकों को स्टाल पर रखा जायेगा।

एक दिवसीय पुस्तक प्रदर्शनी का उद्धघाटन परिसर निदेशक प्रो0 ए0ए0बौड़ाई एवं वि0वि0 के पुस्तकालयाध्यक्ष प्रो0 एम0एस0राणा द्वारा प्रातः 11ः00 बजे किया जायेगा। इसके पश्चात परिसर के समस्त शिक्षक, शोधार्थी, छात्र/छात्रायें व वाहय व्यक्तियों द्वारा पुस्तकें खरीद सकते है।

परिसर निदेशक प्रो0 ए0ए0बौड़ाई द्वारा सभी विभागध्यक्षों एवं शिक्षकों को निर्देश दिये गये हैं कि, अपने-अपने विभागों के अनुदान के अनुरूप नवीन पाठ्यक्रम कि सैमस्टर एवं सी0बी0सी0एस0 पद्धति की पुस्तकों का क्रय करे ताकि छात्र/छात्राओं की पुस्तकों की माँग को दूर किया जा सके।

Tirth Chetna

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *