मोटे अनाज के महत्व को रंगोली और पोस्टर में उकेरने में जीपीएस शीशमझाड़ी अव्वल
ईट राईट मिलेट मेला में पोस्टर और रंगोली प्रतियोगिता
तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। ईट राईट मिलेट मेला में स्कूली छात्रों ने पोस्टर और रंगोली के माध्यम से मोटे अनाज के महत्व को बताया। राजकीय प्राथमिक विद्यालय शीशमझाड़ी के नन्हें छात्रों ने मोटे अनाज के महत्व को कविता के माध्यम से भी प्रस्तुत किया।
शनिवार को मुनिकीरेती में आईवाईओएम 2023 के तहत आयोजित ईट राईट मिलेट मेला में स्कूली छात्रों की पोस्टर और रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई। नन्हें छात्र/छात्राओं ने दोनों प्रतिस्पर्द्धाओं के माध्यम से मोटे अनाज के महत्व को शानदार तरीके से उकेरा।
राजकीय प्राथमिक विद्यालय शीशमझाड़ी की नन्हीं छात्राओं ने शानदार रंगोली के साथ ही मोटे अनाज के महत्व को कविता के माध्यम से शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत के सम्मुख प्रस्तुत किया। शिक्षा मंत्री ने छात्राओं और स्कूल की शिक्षिका इंद्रु बाला गौड़, कामिनी सेमल्टी, दीपक लिंगवाल आदि के प्रयासों की सराहना की।
इसके अलावा राजकीय प्राथमिक विद्यालय ढालवाला, मुनिकीरेती, खारास्रोत, सरस्वती विद्या मंदिर, पुष्पा बढेरा विद्या मंदिर इंटर कालेज के छात्र/छात्राओं ने भी शानदार रंगोली और पोस्टर प्रस्तुत किए। रंगोली में विद्या निकेतन, राजकीय प्राथमिक विद्यालय शीशमझाड़ी और सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज अव्वल रहे।
पोस्टर प्रतियोगिता में मोहित, अनुज और अंजुम ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर में संजय नेगी, कृष्णा नेगी और विशाल ने ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में चिराग गुप्ता, अमिषा जोशी और आयुष नेगी ने ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।
अव्वल रहे छात्र/छात्राओं को मुख्य अतिथि राज्य के शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने सम्मानित किया। इस मौके पर जिलाधिकारी डा. सौरभ गहरवार आदि मौजूद थे।