जीआईसी खदरी खड़कमाफ में परीक्षा पर परिचर्चा के तहत पेंटिंग प्रतियोगिता

तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। जीआईसी खदरी खड़कमाफ में परीक्षा पर परिचर्चा एवं संवाद कार्यक्रम में तहत पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में अध्यापकों में एनएन पांडेय और छात्र/छात्राओं में ज्योतिक भटट ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
27 जनवरी 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश भर के छात्र/छात्राओं के साथ परीक्षा पर चर्चा करेंगे। उत्तराखंड में इस आयोजन से पहले स्कूल स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को जीआईसी खदरी खड़कमाफ में पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई।
इस प्रतियोगिता में छात्र/छात्राओं के साथ ही शिक्षकों ने भी प्रतिभाग किया। शिक्षकों में एनएन पांडेय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। डा. टीएस पडियार ने द्वितीय और श्रीमती मेघा रावत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। छात्र/छात्राओं में ज्योतिक भटट ने प्रथम दीपक कुमार ने द्वितीय और रागिनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम में पंकज जुगलाण बतौर मुख्य अतिथि और दीपक धमीजा, मनोज ध्यानी और दिनेश पयाल बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। मुख्य अतिथि ने परीक्षा पर चर्चा के बारे में छात्र/छात्राओं के साथ तमाम अनुभव साझा किए। उन्होंने पेंटिंग प्रतियोगिता में अव्वल रहे छात्र और शिक्षकों को सम्मानित किया।
प्रिंसिपल आरएस पुंडीर ने अतिथियों का आभार प्रकट किया। इस मौके पर डीपी पैन्यूली, आरके रतूड़ी, प्रवींद्र कुमार, मनोज कुमार आदि मौजूद थे।