गवर्नमेंट पीजी कॉलेज मालदेवता रायपुर में जी-20 के संदर्भ में शैक्षणिक कार्यक्रम
तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, मालदेवता रायपुर में जी-20 के संदर्भ में जन्तु विज्ञान एवं वनस्पति विज्ञान विभाग के तत्वाधान में शैक्षणिक प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।
24 मार्च 2023 को कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो॰ वंदना शर्मा की अध्यक्षता में जी-20 जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
इसी क्रम में जंतु विज्ञान और वनस्पति विज्ञान विभाग के संयुक्त बैनर तले पर्यावरण संरक्षण के विविध आयाम एवं जैविक खेती द्वारा आत्मनिर्भरता पर पोस्टर एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. वंदना शर्मा ने जी- 20, 2023 की थीम एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य के महत्व पर चर्चा करते हुए कहा कि यह हमारी समृद्ध भारतीय परम्परा की प्रतीक है जिसमे समस्त विश्व के कल्याण की कामना की गई है।
कार्यक्रम की संयोजक प्रो॰ पूजा कुकरेती ( वनस्पति विज्ञान) एवं डॉ॰ कविता काला (जन्तु विज्ञान) द्वारा छात्र छात्राओं को जी-20 के सन्दर्भ में विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापक डॉ॰अखिलेश कुकरेती, डॉ॰सुरेश कुमार, डॉ॰ धर्मेंद्र राठौर, डॉ॰सुमन सिंह गुँसाई डॉ॰ श्रुति चौकियाल इत्यादि उपस्थित थे।