गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज नौघर लंबगांव में मतदाता जागरूकता पर गोष्ठी

गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज नौघर लंबगांव में मतदाता जागरूकता पर गोष्ठी
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

प्रतापगरन। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेतज नौघर लंबगांव में ं चुनावी साक्षरता क्लब (ईएलसी) एवं सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम (स्वीप) के तत्वाधान में मतदाता जागरूकता हेतु मेरा वोट ही मेरा भविष्य विषय पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ विपिन कुमार शर्मा ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में मतदान एक महत्वपूर्ण कारक है मतदान के बिना बिना लोकतांत्रिक प्रणाली गतिमान नहीं रह सकती इसलिए एक नागरिक के रूप में मतदान करना हमारा अधिकार ही नहीं कर्तव्य भी है।

कार्यक्रम का संयोजन करते हुए डज्ञ. अजीत सिंह राणा ने सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम(स्वीप)की भूमिका को बताते हुए कहा कि यह भारत में मतदाता शिक्षा, मतदाता जागरूकता का प्रचार-प्रसार करने एवं मतदाता की जानकारी बढ़ाने के लिए एक प्रमुख कार्यक्रम है।

मतदान प्रत्येक वयस्क नागरिक का मौलिक अधिकार है। मतदान से वह देश की प्रगति और विकास में अपना योगदान दे सकता है। इस कार्यक्रम में डॉ.एस.के. पांडे, डॉ.विजय राणा, रविंद्र लाल शाह, प्रियंका डिमरी, मयनी चौधरी, अनुकृति बडोला एवं समस्त प्राध्यापक कर्मचारी गण छात्र-छात्राएं विकास, भागवत, प्रवेश, नेहा, आयशा, राधा आदि उपस्थित रहे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *