धूमधाम से मनाया गया गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज नानकमत्ता का वार्षिकोत्सव

धूमधाम से मनाया गया गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज नानकमत्ता का वार्षिकोत्सव
Spread the love

नानकमत्ता। महाराणा प्रताप गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, नानकमत्ता का प्रथम स्थापना दिवस एवं वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर कॉलेज के छात्र/छात्राओं ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।

शुक्रवार को बतौर मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक गोपाल सिंह राणा व विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत के अध्यक्ष ने कॉलेज के वार्षिकोत्सव का शुभारंभ किया। कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. अंजला दुर्गापाल की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम की शुरूआत कॉलेज की छात्रा मनीषा, सरिता द्वारा सरस्वती वन्दना की प्रस्तुति के साथ हुआ।

सुनिता जोशी एवं साथियों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। कॉलेज के प्राध्यापकों एवं प्राचार्य द्वारा बैज लगाये गये एवं पौधे भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया गया। कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो दुर्गापाल ने प्रगति आख्या प्रस्तुत की। इस मौके पर कॉलेज के छात्र/छात्राओं सरिता, योगिता, उपासना, सुनिता आदि के द्वारा कुमाऊनी, राजस्थानी, गढ़वाली,एवं गुजराती संस्कृति पर आधारित नृत्य प्रस्तुत कर लोगों का मन मोहा।

इस मौके पर विधायक राणा और पंचायज अध्यक्ष प्रेम सिंह टुरना ने कॉलेज की बेहतरी के लिए हर स्तर पर सहयोग का भरोसा दिया। विधायक ने कॉलेज बिल्डिंग के लिए जल्द भूमि चयनित कराने की बात कही। प्रो0 विधाशंकर शर्मा द्वारा मुख्य अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम का संचालन डॉ0 ममता आर्य ने किया। इस मौके पर डॉ0 दर्शन सिंह मेहता डॉ0 मृत्युंजय शर्मा, श्रीमती चम्पा टम्टा, डॉ0 मोनिका बिष्ट, डॉ0 स्वाति पन्त लोहनी, प्रियंका विश्वकर्मा, श्री राकेश कुमार, डॉ0 मंजुलता जोशी, डॉ0 ललित सिंह बिष्ट, डॉ0 स्वाति टम्टा एवं शैक्षणिक कर्मचारी श्री जमन सिंह , गंगा गिरी, रामजगदीश विपिनसिंह थापा, सुनील प्रकाश, सन्तोष चन्द आदि उपस्थित रहे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *