गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज देहरादून शहर में कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यशाला शुरू

गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज देहरादून शहर में कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यशाला शुरू
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

देहरादून। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, देहरादून शहर में नंदी फाउंडेशन द्वारा छह दिवसीय कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यशाला शुरू हो गई। पहले दिन छात्राओं को व्यक्तित्व विकास के बारे में जानकारी दी गई।

सोमवार को कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. एमपी नगवाल एवं नंदी फाउंडेशन की मुख्य प्रशिक्षक अनुभव नागलिया ने दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया। इस अवसर पर प्रिंसिपल प्रो. एमपी नगवाल ने कहा कि कहा कि मौजूदा दौर हर क्षेत्र में प्रतिस्पर्द्धा का है। इसमें स्वयं को साबित करने के लिए कौशल की जरूरत है।

उन्होंने नंदी फाउंडेशन का आभार प्रकट करते हुए कहा कि प्रशिक्षण छात्राओं के लिए लाभादायक साबित होगा।
नंदी फाउंडेशन की वरिष्ठ प्रशिक्षक ने बताया कि कार्यशाला के प्रथम दिन छात्राओं को उनके सर्वांगीण व्यक्तित्व विकास हेतु इन छरू दिनों का पाठ्यक्रम अलग-अलग होगा। प्रथम दिन ’शारीरिक’ ’भाषा’ अर्थात और मौखिक संचार का एक रूप जिसे शरीर की मुद्रा, चेहरे की अभिव्यक्ति, इशारों और आंखों की गति के द्वारा व्यक्त किया जाता है।

मनुष्य अनजाने में ही इस तरह के संकेत भेजता भी है और समझना भी है। जिसे छात्राओं को उत्तम कौशल के साथ सीखना बहुत जरूरी है । साथ ही प्रथम दिन ’अंग्रेजी भाषा का ज्ञान आपके रोजगार प्राप्ति में कितना महत्व रखता है’ इस संदर्भ में भी प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

कार्यशाला शुभारंभ के अवसर पर कॉलेज के वरिष्ठ प्राध्यापक और कार्यक्रम के संयोजक प्रो. आर एम पटेल, प्रो. डी एन तिवारी , डीएस मेहरा , डॉ. गिरीश शेट्टी, प्रो. कुलदीप रावत, डॉ. मुक्त डंगवाल डॉ.डीपी पांडे, डॉ. मंजू भंडारी डॉ माधुरी कोहली डॉ०प्रतिभा बलूनी डॉ० नीतू बलूनी आदि उपस्थित रहे और प्रशिक्षण कार्यक्रम में 70 छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *