गवर्नमेंट पीजी कॉलेज जयहरीखाल में हर घर तिरंगा रैली

गवर्नमेंट पीजी कॉलेज जयहरीखाल में हर घर तिरंगा रैली
Spread the love

जयहरीखाल। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, जयहरीखाल में “आजादी के अमृत महोत्सव“ के अंतर्गत हर घर तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। इसमें कॉलेज, छात्र/छात्राओं, प्राध्यापकों और शिक्षणेत्तर कर्मियों ने बढ़ चढ़कर शिरकत की।

रैली का शुभारंभ कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. लवनी राजवंशी ने किया। इस मौके पर उन्होंने आजादी के 75 साल पर प्रकाश डाला। साथ ही हर हिन्दुस्तानी की आन, बान और शान के प्रतीक तिरंगे के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बताया गया कि15 अगस्त 2022 को भारत की स्वतंत्रता का 75वां वर्ष पूरा हो जाएगा।

वरिष्ठ प्राध्यापक प्रोफेसर एसपी मधवाल के द्वारा जानकारी दी गई की आजादी के इस अमृत महोत्सव को मनाए जाने के कुछ कारण है। पहला यह कि भारत को अंग्रेजों की गुलामी से आजादी मिली थी। दूसरा यह कि देश को स्वतंत्र करने के लिए जिन राष्ट्र सुपूतों ने बलिदान दिया और बहुत कष्ट सहे उन्हें याद करने का यह दिन है।

तीसरा यह कि आजादी के 75 वर्ष पूरे हो गए हैं। इन कारणों से आजादी के अमृत महोत्सव के माध्यम से उन सभी लोगों को स्वतंत्रता और लोकतंत्र के सही मायने बताने बहुत जरूरी है और साथ ही यह बताना भी जरूरी है कि इन 75 वर्षों में भारत ने क्या उपलब्धियां हासिल की हैं।

बीएड संकाय के विभागाध्यक्ष डॉ आर के सिंह के द्वारा छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी का महोत्सव किसी विशेष जाति, धर्म अथवा राज्य नहीं बल्कि संपूर्ण भारत के लिए महत्वपूर्ण है। इस राष्ट्रीय महोत्सव के दौरान सभी सरकारी भवन और घरों पर तिरंगा फहराया जाएगा और कुछ जगहों पर रैलियां भी निकाली जाएगी ताकि इसका महत्व जन जन तक पहुंचया जा सके।

इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ कमल कुमार, एनसीसी प्रभारी डॉ पंकज कुमार, रोवर्स रेंजर्स प्रभारी डॉ अभिषेक कुकरेती, एनएसएस प्रभारी डॉ गुंजन आर्य, डॉ डीवसी बेबनी ,डॉ शिप्रा ,डॉ वंदना ध्यानी ,डॉ पवनीका चंदोला, डॉ मदान, डॉ आरके द्विवेदी ,डॉ वरुण कुमार ,डॉ वीवके सैनी ,डॉ अजय रावत ,डॉ. शुभम काला ,डॉ प्रीति रावत ,डॉ श्रद्धा भारती, विमल कुमार , प्रकाश अस्वाल एवं सभी शिक्षणेत्तर अधिकारी एवं कर्मचारी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

Tirth Chetna

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *