जीआईसी बनचुरी में पीटीए का गठन, सुशील लखेड़ा बनें अध्यक्ष

यमकेश्वर गवर्नमेंट इंटर कालेज बनचुरी में पीटीए की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसमें सर्वसम्मति से सुशील लखेड़ा को अध्यक्ष चुना गया।
सोमवार को स्कूल में आयोजित पीटीए की बैठक में निवर्तमान कार्यकारिणी के स्तर से स्कूल की बेहतरी के लिए हुए कार्यों की सराहना की गई। इसके बाद नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसमें सुशील लखेड़ा को अध्यक्ष, प्रिंसिपल बुद्धि प्रकाश उपाध्यक्ष (पदेन) कोषाध्यक्ष पीताम्बर दत्त लखेड़ा और सचिव डॉ० श्वेता उनियाल प्रवक्ता भौतिकी निर्वाचित हुए।
बैठक में विद्यालय विकास के विभिन्न बिन्दुओं पर अभिभावकों के साथ चर्चा परिचर्चा की गई। साथ ही प्रिंसिपल ने अभिभावकों से स्कूल की बेहतरी में सक्रिय योगदान की अपील की।
इस मौके पर विगत सत्र के टॉपर विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। विद्यालय में विज्ञान शिक्षिका पूनम कुकरेती ने गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी कक्षा 10 में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले साहिल सिंह पुत्र श्री महेन्द्र सिंह ग्राम सरा को प्रतिभा सम्मान पत्र व 5100 की छात्रवृत्ति प्रदान कर पुरस्कृत एवं प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर विद्यालय के पूर्व छात्र श्री सुखदेव सिंह नेगी(सेना में सेवारत) ग्राम सरवाल रौड, यमकेश्वर, पौड़ी गढ़वाल ने विद्यालय हित में कार्य करने हेतु दस हजार दिए।