जीआईसी नागराजाधार में परीक्षा एक उत्सव कार्यक्रम

जीआईसी नागराजाधार में परीक्षा एक उत्सव कार्यक्रम
Spread the love

कीर्तिनगर। राजकीय इंटर कालेज, नागराजाधार चिलेड़ी में परीक्षा एक उत्सव कार्यक्रम के तहत 10 वीं और 12 वीं के बोर्ड के छात्रों को तनाव मुक्त रहने के टिप्स दिए गए।

एससीईआरटी के निर्देशों के तहत इन दिनों स्कूलों में बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा एक उत्सव कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को जीआईसी नागराजाधार चिलेडी में छात्रों को परीक्षा की तैयारी से लेकर तनाव मुक्त रहने की टिप्स दिए गए।

इस मौके पर छात्र/छात्राओं ने मोटिवेशनल पोस्टर व स्लोगन बनाए व प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर भाग लिया जिसमें बच्चों को परीक्षा एक उत्सव की तरह ही है के बारे में बताया गया। स्कूल के प्रधानाचार्य बलबीर मेवाड़ ने बोर्ड परीक्षाओं के दौरान छात्र छात्राओं भय मुक्त तथा तनाव रहित रहने के लिए टिप्स दिए व बच्चों को एक अच्छी दिनचर्या के साथ-साथ अपने खानपान पर भी विशेष ध्यान देने को कहा गया जिससे बच्चों को परीक्षा के दौरान अच्छा महसूस हो सके और वह निर्भय व तनाव रहित होकर परीक्षा दे सके इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक शिवचरण बनवाल, मीना डोभाल डी के आर्य आदि उपस्थित थे।

Tirth Chetna

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *