ऋषिकेश विधायक की बढ़ सकती हैं मुश्किल

नैनीताल। ऋषिकेश से निर्वाचित हुए विधायक प्रेमचंद अग्रवाल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। उन पर आरोप है कि चुनाव के दौरान उन्होंने विवेकाधीन कोष का उपयोग वोटर्स को लुभाने के लिए किया।
उल्लेखनीय है कनक धन्नै ने इस मामले में हाईकोट में याचिका दायर की है । मंगलवार को याचिका पर सुनवाई हुई। याचिका के साथ विवेकाधीन कोष के चुनाव में उपयोग के प्रमाण प्रस्तुत करने की बात कही जा रही है। याचिकाकर्ता ने उनके निर्वाचन को निरस्त करने की मांग की गई हैं।
याचिकाकर्ता को 24 घंटे के भीतर अपील को सही तरीके से प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। माना जा रहा है कि यदि इस पर कोर्ट को कुछ तथ्य मिले तो विधायक की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट में इस प्रकार के दावे भी किए जा रहे हैं। हालांकि दावों की किसी भी स्तर पर पुष्टि नहीं हो सकी है।
याचिका में राज्य सरकार, भारत निर्वाचन आयोग, राज्य निर्वाचन आयोग, स्पीकर, जिला निर्वाचन अधिकारी, जिला कोषागार अधिकारी और विधायक प्रेमचंद अग्र्रवाल को पक्षकार बनाया गया है।