जीजीआईसी थत्यूड़ में एडोलसेन्स कार्यक्रम के तहत कार्यशाला

किशोरवय बालिकाओं को दी गई जानकारी
तीर्थ चेतना न्यूज
थत्यूड़। समग्र शिक्षा के तहत माध्यमिक विद्यालयों में चलाये जा रहे एडोलसेन्स कार्यक्रम के अंतर्गत बालिकाओं को ’किशोरावस्था में होने वाले परिवर्तन और किशोरावस्था की चुनौतियों’ विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई।
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज थत्यूड़ में आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला के पहले दिन किशोरावस्था की चुनौतियों और समस्याओं पर विद्यालय में रोल प्ले, क्विज़, निःबन्ध, ड्राइंग व भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं ने बढ़ चढ कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
दूसरे दिन मोटिवेशनल स्पीकर व संदर्भ दाता के रूप में स्वास्थ्य विभाग की ओर से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, थत्यूड़ से डॉ0 प्रीति तथा काउंसलर अंजली रावत ने छात्राओं को किशोरावस्था की समस्याओं, उनके कारणों और उनसे बचने के उपायों के विषय मे विस्तृत जानकारी प्रदान की।
विद्यालय की प्रधानाचार्या आरती चिटकारिया द्वारा छात्राओं को किशोरावस्था में होने वाले शारीरिक व भावनात्मक परिवर्तन को सहजता से लेने और किसी भी समस्या के विषय मे अभिभावकों और काउंसलर से उचित मार्गदर्शन लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया। कार्यशाला में छात्राओं के प्रश्नों का समाधान भी किया गया। इस अवसर पर छात्राओं ने किशोरावस्था पर एक रोचक व मनोरंजक नाटिका का भी मंचन किया।
कार्यक्रम के समापन पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की प्रतिभागी व प्रतियोगिता की विजेता छात्राओं को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। निःबन्ध प्रतियोगिता में आरती ने प्रथम, सोनाली गौनियल ने द्वितीय व साक्षी राणा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में अंजना को प्रथम, सपना को द्वितीय व लक्ष्मी को तृतीय स्थान मिला तथा पेन्टिंग प्रतियोगिता में कक्षा 12 की इशिका प्रथम, दीक्षा द्वितीय और रजनी थापा तृतीय स्थान पर रहीं।
छात्राओं को जलपान के अंतर्गत पौष्टिक आहार के रूप में फलों का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता संगीता थपलियाल के द्वारा किया गया। इस अवसर पर उषा मेहरा, कुसुमलता कठैत, मनीषा चंद, अन्नपूर्णा, निर्मला असवाल, अंकिता बुटोला एवम सुमिता रावत सहित सभी शिक्षिकायें व छात्राएं उपस्थित रहीं।