गवर्नमेंट पीजी कॉलेज गैरसैंण की दो दिवसीय वार्षिक कीड़ा प्रतियोगिता का समापन

गवर्नमेंट पीजी कॉलेज गैरसैंण की दो दिवसीय वार्षिक कीड़ा प्रतियोगिता का समापन
Spread the love

प्रिंसिपल प्रो. केएन बरमोला ने अव्वल रहे खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत

तीर्थ चेतना न्यूज

गैरसैंण। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, गैरसैंण की दो दिवसीय वार्षिक्र क्रीड़ा प्रतियोगिता पुरस्कार/प्रमाण पत्र वितरण के साथ संपन्न हो गई।

गवर्नमेंट पीजी कॉलेज प्रो. केएन बरमोला ने सोमवार को प्रतियोगिता का उदघाटन किया। इस मौके पर उन्होंने जीवन में खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि खेलों में कैरियर बनाने की संभावनाएं भी है। कीड़ा प्रभारी डॉ0 विनोद फर्स्वाण द्वारा छात्र-छात्राओं को अध्ययन के साथ-साथ खेलकूद के महत्व को अपने जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया।

बहरहाल, 100 मीटर दौड़ (बालक वर्ग) में आशुतोष प्रथम, अजय द्वितीय एवं पंकज तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग 100 मीटर में मेघा प्रथम, दीपा द्वितीय एवं शिल्पा तृतीय स्थान पर रहे। बालक वर्ग 200 मीटर दौड़ में आशुतोष प्रथम, अजय द्वितीय एवं बद्रीप्रकाश तृतीय स्थान पर रहे।

बालिका वर्ग 200 मीटर दौड़ में कुमारी नंदी प्रथम , दीपा द्वितीय एवं संगीता तृतीय स्थान पर रहे ।बालक वर्ग 400 मीटर दौड़ में आशुतोष प्रथम, अजय द्वितीय एवं पंकज तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग 400 मीटर दौड़ मेघा प्रथम, नंदी द्वितीय एवं दीपा तृतीय स्थान पर रहे।

800 मीटर बालक वर्ग दौड़ में आशुतोष प्रथम, अजय द्वितीय एवं पंकज तृतीय स्थान पर रहे ।800 मी बालिका दौड़ में कुमारी मेघा प्रथम, कुमारी नंदी द्वितीय एवं कुमारी दीपा तृतीय स्थान पर रहे ।गोला फेंक बालक वर्ग में बद्रीप्रकाश प्रथम, आशीष द्वितीय एवं अनुराग तृतीय स्थान पर रहे। गोला फेंक बालिका वर्ग में पूजा प्रथम ,संगीता द्वितीय, नंदी तृतीय स्थान पर रहे ।लंबी कूद बालक वर्ग में आशुतोष प्रथम ,अनुज द्वितीय एवं सौरभ तृतीय स्थान पर रहे। लंबी कूद बालिका वर्ग में शिल्पा प्रथम, दीपा द्वितीय लंबी कूद में मेघा और रेखा तृतीय स्थान पर रहे। ऊंची कूद बालक वर्ग में अनुज प्रथम ,अजय द्वितीय एवं सौरभ तृतीय स्थान पर रहे ।

ऊंची कुद बालिका वर्ग में शिल्पा प्रथम, मेघा द्वितीय एवं संगीता तृतीय स्थान पर तथा भाला फेंक बालक वर्ग में अजय प्रथम ,सौरभ द्वितीय ,अनुज तृतीय स्थान पर है भला फेंक बालिका वर्ग में संजना प्रथम, पूजा द्वितीय एवं दीपा तृतीय स्थान पर रहे। चक्का फेंक बालक वर्ग में बद्रीप्रकाश प्रथम, नित्यानंद द्वितीय एवं आशीष तृतीय स्थान पर रहे।

चक्का फेंक बालिका वर्ग में दीपा प्रथम, ज्योति द्वितीय एवं संजना तृतीय स्थान पर रहे । कैरम प्रतियोगिता में अनमोल विजेता तथा आशुतोष उप विजेता रहे। शतरंज प्रतियोगिता में सौरभ विजेता तथा आशीष उपविजेता रहे।बालक वर्ग में आशुतोष बीए द्वितीय सेमेस्टर एवं बालिका वर्ग में कुमारी मेघा बीए द्वितीय सेमेस्टर को चौंपियन घोषित किया गया। कीड़ा प्रतियोगिता के समापन समारोह पर प्राचार्य द्वारा विजेता रहे छात्र/छात्राओं को मेडल एवं प्रमाण पत्र वितरित किए गए और साथ ही कर्मचारियों के बेहतरीन कार्य के लिए सराहना की गई।

कार्यक्रम का संचालन डॉ० नीतू थपलियाल ने किया। इस अवसर पर डॉ रामचंद्र नेगी, डॉक्टर दुर्गा प्रसाद ,डॉक्टर कविता बिष्ट , योगेंद्र सिंह राणा, मनीष , शिवराज सिंह शाह, विजय भंडारी आदि समस्त कर्मचारी वर्ग उपस्थित रहे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *