मेडल विसर्जित करने हरिद्वार पहुंचे पहलवान

समर्थन में पहुंचा हजारों लोग, गंगा के तट पर लगे नारे
तीर्थ चेतना न्यूज
हरिद्वार। जंतर-मंतर पर भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह के विरोध में आंदोलनरते पहलवानों को दिल्ली पुलिस ने जबरन हटा दिया। विरोध में पहलवान अपने मेडल को विसर्जित करने करने हरिद्वार पहुंचे।
दिल्ली में पहलवानों के साथ पुलिस द्वारा की गई सख्ती के बाद विरोध की आग हरिद्वार तक पहुंच गई। मंगलवार को बड़ी संख्या में पहलवान अपने मेडल को विसर्जित करने के लिए हरिद्वार पहुंचे। इस मौके पर पहलवानों के समर्थन हजारों लोग भी गंगा के तट पर पहुंचे।
पहलवानों के एका-एक हरकी पैड़ी तक पहुंचने से यह हबड़तबड़ का माहौल बन गया। पुलिस यहां पूरी तरह से मुस्तैद नजर आई। माना जा रहा है कि देर रात तक बड़ी संख्या में यहां पहलवानों के समर्थक पहुंच रहे हैं।
बहरहाल, पहलवान विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक आदि पहलवानों ने अपनी पीड़ा रखा। कहा कि उनकी मांग पर गौर करने के बजाए 28 मई को पुलिस ने उनके साथ क्या किया ये पूरे देश ने देखा।