हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में पवित्र हरकी पैड़ी पर आकाशीय बिजली गिरने से भारी नुकसान की सूचना मिल रही है। सूचना के बाद प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।
मंगलवार देर रात करीब ढाई-पौने तीन बजे बारिश के बीच पवित्र हरकी पैड़ी पर आकाशीय बिजली गिरी। आकाशीय बिजली गिरने से बिजली का ट्रांसफारमर के परखच्चे उड़ गए। साथ ही पास की चार दिवारी पूरी तरह से जमींदोज हो गई।
गनीमत ये रहे कि किसी जान माल का नुकसान नहीं हुआ। यदि ये घटना तड़के चार बजे के बाद होती तो यहां खासा नुकसान होता। कारण चार बजे के बाद गंगा स्नान हेतु लोगों के आने का क्रम शुरू हो जाता है। बहरहाल, सूचना के बाद प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।
आकाशीय बिजली गिरने से क्या और कितना नुकसान हुआ है ये अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है।
यह भी पढ़ेः कैबिनेट विस्तारः चर्चाओं से आगे नहीं बढ़ सकी बात
यह भी पढ़ेः तपोवन होटल एसोसिएशन के भंडारी अध्यक्ष और पंवार महासचिव बनें