गवर्नमेंट पीजी कॉलेज डोईवाला मेंपुण्य तिथि पर याद किए गए शहीद दुर्गा मल्ल
तीर्थ चेतना न्यूज
डोईवाला। शहीद दुर्गमल्ल गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, डोईवाला में अमर शहीद मेज़र दुर्गामल्ल को पुण्य तिथि पर याद किया गया। इस मौके पर उनकी वीरता और समाज की बेहतरी के लिए किए गए कार्यों को याद किया गया।
शुक्रवार को गवर्नमेंट पीजी कॉलेज में आयोजित श्रृद्धांजलि कार्यक्रम में गोरखाली समिति के पदाधिकारी और स्थानीय लोग उपस्थित रहे। कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. डी सी नैनवाल ने दुर्गमल्ल की मूर्ति पर माल्यार्पण किया तथा उनके जीवन पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में पूर्व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री करन बोरा ने छात्र छात्राओं को संबोधित किया। गोरखाली समिति के अध्यक्ष कमल थापा ने दुर्गमल्ल जी के जीवन से प्रेऋणा लेने की बात कही। महाविद्यालय की एनसीसी यूनिट ने लेफ़्टिनेंट वल्लरी कुकरेती की निर्देशन में दुर्गमल्ल को शहीदी सलामी दी।
सार्जेंट मानवी ढाका ने अपना। वक्तव्य दिया। छात्र संघ अध्यक्ष राजकिरण शाह और महासचिव प्रशांत डोभाल ने भी पुष्प अर्पित किए। कार्यक्रम का संचालन मीडिया प्रभारी डॉ राखी पंचोला द्वारा किया गया। कार्यकम में श्रीमती गंगा शाही, प्रोफेसर संतोष वर्मा ,प्रो एन डी शुक्ल, प्रो पंकज पाण्डे, डॉ अफ़रोज़ इक़बाल, डॉ नूर हसन, डॉ नवीन नैथानी, डॉ एस एस बलूरी, डॉ पल्लवी मिश्रा डॉ राकेश जोशी, डॉ आशा रोंगली, डॉ रेखा नोटियाल, डॉ शशीबाला उनियाल ,डॉ किरण जोशी तथा समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।