बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार बागेश्वर पहुंचते ही अरेस्ट
तीर्थ चेतना न्यूज
बागेश्वर। बागेश्वर उपचुनाव के बीच बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार की गिरफतारी से एका एक राजनीतिक गर्माहट बढ़ गई। बॉबी की गिरफतारी को कांग्रेस ने भाजपा की बौखलाहट करार दिया।
उल्लेखनीय है कि बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार शुक्रवार को बागेश्वर में थे। उनकी आज पत्रकार वार्ता भी थी। इस बीच, पुलिस ने उन्हें शांति भंग के आरोप में गिरफतार कर दिया। इस दौरान उन्होंने और उनके समर्थकों ने पुलिस के इस एक्शन की तीखा विरोध किया। पूछा कि आखिर पुलिस उन्हें किस अपराध में अरेस्ट कर रही है।
कांग्रेस की प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने कहा कि वास्तव में भाजपा अपने हार देखकर बौखला गई। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर बेरोजगारों और उनके द्वारा उठाए जा रहे सवालों से सरकार डर की क्यों रही है।
इस बीच, बॉबी की गिरफतारी से बागेश्वर उपचुनाव में एका एक गर्माहट बढ़ गई है। चुनाव में कांग्रेस द्वारा बेरोजगार संघ द्वारा सरकार पर रोजगार के नाम पर हुए छल के आरोपों को खूब उछाल रही है।