गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज देहरादून शहर में स्वास्थ्य के क्षेत्र में कौशल विकास पर कार्यशाला
तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, देहरादून शहर में जंतु विज्ञान विभाग द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में कौशल विकास प्रशिक्षण पर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. एमपी नगवाल द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस मौके पर उन्होंने छात्र/छात्राओं को स्वास्थ्य के क्षेत्र में कौशल विकास के प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया । विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. डीपी पांडे ने बताया कि वर्तमान समय में स्वास्थ्य के क्षेत्र में सबसे अधिक रोजगार है। कौशल विकास जैसे कार्यक्रमों को हमें बढ़ावा देना चाहिए।
डॉ नरोत्तम शर्मा निर्देशक डीएनए लैब, ए सेंटर फॉर अप्लाइड साइंसेज देहरादून झज्जर द्वारा मुख्य वक्ता के रूप में कौशल प्रशिक्षण के साथ स्वास्थ्य के क्षेत्र में नौकरियां के विषय में विस्तार से छात्र-छात्राओं को जानकारी प्रदान की ।उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा कौशल प्रशिक्षण के क्षेत्र में फैलीवोटोमिस्ट के रूप में 6 माह का कोर्स करने के लिए न्यूनतम योग्यता विज्ञान वर्ग से 12वी पास होनी चाहिए।
इस कोर्स में छात्रों को लैब टेक्नीशियन से संबंधित बेसिक कोर्स करवाया जाता है डॉ शर्मा ने बताया कि भारत सरकार द्वारा क्वालिटी कंट्रोल केमिस्ट माइक्रोबायोलॉजी का कोर्स भी कौशल प्रशिक्षण के अंतर्गत छात्र-छात्राओं के लिए तीन महीने का कोर्स डिजाइन किया गया है जिसके माध्यम से खाद्य पदार्थों की जांच का प्रशिक्षण छात्र-छात्राओं को दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि कोर्स करने के बाद छात्रों को तीन-तीन माह का ऑन जॉब ट्रेनिंग भी करवाया जाएगा । जंतु विज्ञान विभाग के प्रभारी डॉक्टर पंकज बहुगुणा द्वारा कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में आए डॉक्टर नरोत्तम शर्मा को धन्यवाद दिया गया और उन्होंने बताया कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए छात्रों को स्वाभीलमबी बनना चाहिए।स्टार्टअप जैसे प्रोग्राम तथा कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रमों में अधिक रुचि लेने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर प्रतिभा बलूनी द्वारा किया गया।