कांग्रेस को लगा रामभक्त हनुमान का आशीर्वाद, कर्नाटक में मिली जीत

कांग्रेस को लगा रामभक्त हनुमान का आशीर्वाद, कर्नाटक में मिली जीत
Spread the love

दक्षिण में भाजपा का किला ढह गया

तीर्थ चेतना न्यूज

ऋषिकेश। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भगवान श्री राम के अनन्य भक्त हुनमान का आशीर्वाद कांग्रेस के साथ रहा। बजरंग बली के जयकारों के साथ कांग्रेस ने स्पष्ट बहुमत से चुनाव जीत लिया।

शनिवार को दोपहर 12 बजे के बाद स्पष्ट हो गया था कि दक्षिण में भाजपा का किला ढह गया है। कांग्रेस को निर्णायक बढ़त मिल चुकी थी। दोपहर दो बजे तक काफी कुछ स्पष्ट हो चुका था कि कर्नाटक में कांग्रेस चुनाव जीत गई है।

इसके साथ ही कांग्रेस में जश्न शुरू हो गया। तीर्थनगरी ऋषिकेश में कांग्रेसियों ने पटाखे दागे और मिठाइयां बांटी। इस जश्न में खास बात ये रही है जय श्री राम के खूब जयकारे लगे। बजरंग बली के भी जयकारे लगे।

इस मौके प महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश सिंह व कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला ने कहा कि कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस की जीत ने साफ़ स्पष्ट कर दिया कि बजरंग बली का आर्शीवाद कांग्रेस के ऊपर है और बजरंगबली के आर्शीवाद से पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की सच्चाई और ईमानदारी ने कर्नाटक में कांग्रेस की जीत हुई, उनके द्वारा भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक लोगों के दुख और दर्द को सुनने का काम किया उससे पूरे देश के अंदर ये स्पष्ट हुआ कि इस देश में ऐसे भी नेता है जो लोगों को दर्द को सुनने के लिए उनके पास स्वयं पैदल चलकर आते हैं जहाँ एक और प्रधानमंत्री अपने मन की बात कर लोगों को भटकाने का काम करते आए हैं उसकी पोल खुल चुकी है और जनता जान चुकी है की नरेंद्र मोदी और भाजपा आम जन की हितैषी पार्टी नहीं है इसलिए उनको हराकर कर्नाटक से यह संदेश देने का काम किया है कि 224 में मल्लिकार्जुन खड़गे व राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस दिल्ली में 2024 में सरकार बनाने का काम करेगी ।
प्रदेश सचिव मदन मोहन शर्मा व पार्षद राधा रमोला ने कहा कि आज कांग्रेस की जीत से स्पष्ट हो गया के देश की जनता ने बदलाव का मन बना लिया है कर्नाटक में जहाँ एक ओर डबल इंजनों की सरकार विकास करने में फ़ेल साबित हुई और वहीं उत्तराखंड सरकार के मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल के सरेराह आमजन को मार पीटने के वीडियो का कर्नाटक चुनाव में वायरल होना सहित भ्रष्टाचार जैसे तमाम मुद्दों को कर्नाटक के चुनाव में मुद्दा बना और जनता ने यह स्पष्ट रूप से देख लिया कि भाजपा शासन में केवल महँगाई, बेरोज़गारी, अराजकता, भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी के अलावा कुछ नहीं मिलता और उन्होंने कर्नाटक सत्ता परिवर्तन कर दिखा दिया कि जनता जनार्दन से बड़ा कोई नहीं ।

इस मौके पर कांग्रेस नेता रवि जैन व संगठन महासचिव दीपक प्रताप जाटव ने कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजों से स्पष्ट हो गया कि राजनीति में भगवान का स्तेमाल करना भाजपा को मंहगा पड़ा और बजरंगबली ने भाजपा को हार के रूप में श्राप देने का काम किया और कांग्रेस की कर्नाटक में बम्पर जीत से स्पष्ट हो गया कि भाजपा की अलगाव और धर्म पर राजनीति करना आम जन को स्वीकार नहीं और भाजपा को चुनाव हराकर मुँह तोड़ जवाब दिया है ।

कार्यक्रम में पूर्व प्रदेश सचिव विमला रावत, महानगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष नीलम तिवारी, चन्दन पंवार, बी एस पयाल, प्रदेश सचिव शैलेन्द्र बिष्ट, व्यापार मंडल अध्यक्ष ललित मोहन मिश्रा, प्रदेश सचिव मनोज गुसाई, पार्षद देवेन्द्र प्रजापति, पार्षद भगवान सिंह पंवार, अरविन्द जैन, प्रदीप जैन, जितेन्द्र पाल पाठी, पार्षद जगत नेगी, लल्लन राजभर, सावित्री देवी, मनीष जाटव, युवा कांग्रेस ज़िलाध्यक्ष सुन्नी प्रजापति, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष गौरव राणा, विक्रम भण्डारी, प्यारेलाल जुगरान, मधु जोशी, उमा ओबरॉय, कमला प्रधान, रवीन्द्र भारद्वाज, हरि सिंह नेगी, राजेश शाह, सूरज भट्ट, हरिराम वर्मा, जतिन जाटव, मुकेश जाटव, महानगर कांग्रेस ओबीसी विभाग अध्यक्ष गौरव यादव, अशोक शर्मा, मिन्हाल हाशिम, युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव इमरान सैफी, कोषाध्यक्ष विकास खुराना, परमेश्वर राजभर, मालती तिवारी, चन्द्रकान्ता जोशी, कमलेश शर्मा, संजय शर्मा, गम्भीर गुलियाल सहित दर्जनों लोग मौजूद थे ।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *