गवर्नमेंट पीजी कॉलेज कर्णप्रयाग में आईपीआर पर कार्यशाला
तीर्थ चेतना न्यूज
कर्णप्रयाग। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, कर्णप्रयोग के भौतिक विज्ञान विभाग के बैनर तले आईपीआर पर आयोजित कार्यशाला में विषय विशेषज्ञों ने छात्र/छात्राओं को महत्वपूर्ण जानकारियां दी।
कार्यशाला में गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, तलवाड़ी की प्राध्यापक डा. नीतू पांडे बतौर मुख्य वक्ता शामिल हुई। उन्होंने पेटेंट ,ट्रेडमार्क,डिजाइन,जीआई टेक आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसके महत्व के बारे बताया। इसके लिए जरूरी सवाधानियों पर प्रकाश डाला।
साथ ही आईपीआर से जुड़े तमाम अन्य तथ्यों पर विस्तार से चर्चा हुई। हुई अंत में क्विज के माध्यम से छात्र/छात्राओं के ज्ञान का परीक्षण किया। इस अवसर पर प्रभारी प्रिंसिपल डॉ अखिलेश कुकरेती ने कार्यक्रम की सराहना की और विभाग को बधाई दी।
भौतिक विज्ञान प्रभारी डॉ मानवीरेंद्र कण्डारी ने कार्यशाला में उपस्थित रहे विषय विशेषज्ञों का स्वागत किया। कार्यशाला के संयोजक डॉ कमल किशोर द्विवेदी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। तकनीकी सहयोग डॉ जितेंद्र सिंह,डॉ हरीश बहुगुणा,डॉ विजय कुमार ने किया । संचालन छात्र गिरीश ने किया।