कांग्रेसियों ने फूंका कैबिनेट मंत्री अग्रवाल का पुतला, बर्खास्तगी की मांग

कांग्रेसियों ने फूंका कैबिनेट मंत्री अग्रवाल का पुतला, बर्खास्तगी की मांग
Spread the love

आम लोगों के साथ बदतमीजी का आरोप

तीर्थ चेतना न्यूज

ऋषिकेश। कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल पर आम लोगों के साथ अक्सर बदतमीजी करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने उनका पुतला फूंका। साथ ही मांग की कि उन्हें कैबिनेट से बर्खास्त किया जाए।

मंगलवार को मंत्री द्वारा गनर और स्टॉफ के साथ मिलकर एक युवक के साथ की गई मारपीट के बाद बुधवार को कांग्रेस ने मंत्री के तमाम पुराने मामलों को पुतला फूंका। बुधवार को भारी बारिश के बीच रेलवे रोड स्थित पार्टी कार्यालय में एकत्रित हुए कांग्रेसियो ंने नारेबाजी के साथ मंत्री का पुतला फूंका।

इस मौके पर कांग्रेस ज़िलाध्यक्ष मोहित उनियाल व महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि कैबिनेट मंत्री अग्रवाल की यह कोई पहली अभद्रता नहीं ह,ै वो पिछले 16 वर्षों से लगातर ऐसी बदतमीज़ी करते आए है।

भाजपा सरकार के ही एक राज्य मंत्री के साथ लड़ने का वीडियो वायरल हुआ था, हरिपुर फ्लाईओवर के लिए कुछ महिलाएं मंत्री के पास आए तो उनसे अभद्रता की, सड़क की मांग को लेकर एक वृद्ध महिला से मंत्री भी बतमीजी की गई और कल एक आरएसएस के गौ सेवा पूर्व नगर प्रमुख सुरेन्द्र नेगी से मंत्री अपने गनर के साथ मारपीट करने लगे और उसे बुरी तरह मारा गया और अपने सत्ता के इस्तेमाल करते हुए उसे रात पुलिस गिरफ़्त में रखा गया।

नेता द्वैय ने मुख्यमंत्री से मांग करते हैं कि जल्द से जल्द अग्रवाल को मंत्री पद से बर्खास्त किया जाए और मुक़दमा दर्ज किया जाय । कांग्रेस नेता जयेन्द्र रमोला व राज्य आंदोलनकारी प्रमिला रावत ने कहा कि ऋषिकेश एक शांत शहर है यहाँ के माहौल को गुंडे मवालियों की तरह प्रदेश के मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल ख़राब करने का काम कर रहे हैं और सरकार चुप्पी साधे बैठी है अब सरकार को ऐसे मंत्री के खिलाफ सख़्त कार्यवाही करनी चाहिये और अगर पीड़ित पक्ष का मुक़दमा दर्ज नहीं किया गया तो हम सड़कों पर आंदोलन करेंगे ।

व्यापार मण्डल अध्यक्ष ललित मोहन मिश्रा व संगठन महासचिव दीपक जाँच ने कहा कि जिस प्रकार मंत्री के गनर व पीआरओ और खुद मंत्री द्वारा अपनी पार्टी के कार्यकर्ता को सरेआम बीच सड़क पर जिस तरह मारा गया वह बेहद शर्मनाक है अगर एक आमजन अपने शहर के विधायक से शहर के व्यवस्था के बारे में नहीं पूछेगा तो किससे पूछेगा सवाल पूछने पर जिस प्रकार मंत्री द्वारा उसको मारा गया और पुलिस प्रशासन मूक दर्शक बना रहा उससे स्पष्ट है पुलिस मंत्री के दवाब में काम कर रही है साथ ही एसएसपी का बेहद शर्मनाक बयान आया की कोई तहरीर नहीं दी गई जबकि परिवार के लोगों ने देर रात तक मुक़दमा दर्ज करवाने के लिये थाना घेरे रहे परन्तु उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई । हम ऐसे मंत्री का पुरजोर विरोध करते हैं और जल्द से जल्द इस पर कार्रवाई करने की मांग करती है।

पुतला फूंकने वालों में पूर्व प्रदेश सचिव मदन मोहन शर्मा, शैलेन्द्र बिष्ट, पार्षद राधा रमोला, पार्षद देवेंद्र प्रजापति, प्यारेलाल जुगरान, राज्य आंदोलनकारी सरोजनी थपलियाल, विमला बहुगुणा, जितेंद्र पाल पाठी, अशोक शर्मा, युंका ज़िलाध्यक्ष सनी प्रजापति, मनीष जाटव, विक्रम भंडारी, रुकुम पोखरियाल, सावित्री देवी, हेमा रावत, त्रिलोकी नाथ तिवारी, विकास खुराना, दिनेश सिंह, शुभम कांबोज, अशोक शर्मा, कमलेश शर्मा आदि लोग मौजूद थे ।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *