भाजपा के कई विधायकों की शिकायत हाईकमान से
ऋषिकेश। भाजपा के कई विधायकों की शिकायतों का पुलिंदा पार्टी हाईकमान तक पहुंच गया है। प्रमाण के तौर पर शिकायतियों ने समाचार पत्रों की कतरनें और वीडियो क्लीपिंग भेजी हैं।
भाजपा हाईकमान इन दिनों विधानसभा चुनाव की तैयारियां में हैं। पार्टी का प्रयास है कि प्रत्याशियों के नाम का ऐलान करने से पहले पहले रूठने-मनाने का काम पूरा कर लिया जाए। मगर, इसमें पार्टी पूरी तरह से सफल होती नहीं दिख रही है।
विधानसभा क्षेत्रों में भी भेजे गए पर्यवेक्षक अंदरखाने की कई बात देख और समझ चुके हैं। कई क्षेत्रों में विधायकों के खिलाफ जनता ही नहीं पार्टी के कार्यकर्ताओं में खासी नाराजगी है। पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट से इत्तर कार्यकर्ताओं के स्तर से विधायकों की शिकायतों का पुलिंदा हाईकमान को भेजा गया है।
कई विधायकों की तिनकमिजाजी से लेकर बड़बोलेपन के वीडियो भी भेजे गए हैं। यही नहीं कुछ विधायकों के भ्रष्टाचार के मामले भी बताए जा रहे हैं। पिछले पांच सालों में उक्त विधायकों का जनता के साथ कमजोर संवाद को भी मुददा बनाया गया है।
प्रमाण के तौर पर शिकायतियों ने अखबार की कतरनें, सोशल मीडिया के लिंक हाईकमान तक भेजे हैं। चुनाव से ठीक पहले कुछ विधायकों के खिलाफ हो रही इस बगावत पर पार्टी कितना गौर करती है ये तो वक्त बताएगा। मगर, इसका असर चुनाव में दिखेगा जरूर।