श्रीदेव सुमन यूनिवर्सिटी की एनसीसी इकाई में युवा महोत्सव की धूम

ऋषिकेश। श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के ऋषिकेश परिसर में एनसीसी इकाई ने एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत लोक सांस्कृति और शैक्षणिक कार्यक्रम आयोजित किए।
एनसीसी निदेशालय के निर्देशों के क्रम में गुरूवार को राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के ऋषिकेश परिसर में एनसीसी इकाई के कैडेटस ने युवा महोत्सव मनाया।
इसके तहत एनसीसी कैडेटस ने शानदार सांस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस मौके पर एनसीसी कैडेटस ने राष्ट्रीय एकता पर शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
इससे पूर्व परिसर के प्रिंसिपल प्रो. पंकज पंत और एनसीसी अधिकारी कैप्टन डा. धर्मेंद्र कुमार ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर राष्ट्रीय युवा दिवस पर प्रकाश डालते हुए स्वामी विवेकानंद के जीवन से प्रेरणा लेने का संकल्प लिया गया।
इस मौके पर शीतल, रश्मि, प्रिंयंका, तान्या, प्रेरणा, विनिता, स्वाति, मेघा, मनीषा, तेजस्वी, स्पर्श, तुषार, आकाश, सुर्जन, विवेक, सौरभ, सृष्टि, अंशिकी, सुमन, नेहा, सागर, कैलाश आदि कैडेटस मौजूद थे।