अंकिता के लिए न्याय मांगने कैबिनेट मंत्री के आवास पर पहुंची महिलाएं

अंकिता के लिए न्याय मांगने कैबिनेट मंत्री के आवास पर पहुंची महिलाएं
Spread the love

विपक्ष ने सदन में मामला उठाया तो सरकार ने सत्र स्थगित करवा दियाः प्रीतम सिंह

तीर्थ चेतना न्यूज

ऋषिकेश। अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने, हत्या की वजह बनें वीआईपी के नाम के खुलासे और विधानसभा भर्ती घोटोल के दोषियों के खिलाफ एक्शन की मांग को लेकर युवा न्याय संघर्ष समिति के बैनर तले धरना/ आमरण अनशन 50/16 वें दिन भी जारी रहा। इस बीच, महिला आंदोलनकारी अंकिता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर फूल के साथ कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के निवास पर जा पहुंची।

आज धरने को पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह व प्रताप नगर विधायक विक्रम सिंह नेगी सहित संस्कृत छात्र सेवा समिति व रेड राइडर्स साइकिल क्लब ने समर्थन दिया। आमरण अनशन के तीसरे चरण के पांचवे दिन कांग्रेस नेता जयेन्द्र रमोला, शिक्षाविद संजय सिल्सवाल, वंदेमातरम ग्रुप के जितेन्द्र पाल पाठी, भाजपा किसान मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष यशवन्त रावत, युवा सूरज कुकरेती आमरण अनशन जारी रहा ।

आंदोलनकारी महिलाएं गांधीवादी तरीक़े से गुलाब लेकर न्याय मांगने विधायक प्रेमचन्द अग्रवाल की पत्नी से उनके घर पहुंचे। महिलाओं का दावा है कि मंत्री और उनकी पत्नी घर पर ही थे। मगर, दरवाजा नहीं खुला। वहां से आंदोलनकारी महिलाएं मेयर अनिता मंमगाई को मिलने पहुंचे। मेयर ने अपने कार्यालय में बैठाकर उनकी पूरी बात सुनी व मुख्यमंत्री से मुलाक़ात करवाने की बात भी कही ।

इस बीच, विधायक एवं कांग्रेस के दिग्गज नेत प्रीतम सिंह ने कहा कि ऋषिकेश में युवा न्याय संघर्ष समिति द्वारा अंकिता को न्याय दिलाने के लिए धरना व आमरण अनशन पर बैठे सभी युवा साथियों का साधुवाद देता हूं कि अंकिता को न्याय देने की चिंगारी ऋषिकेश से जल चुकी है और यहां अंकिता को न्याय दिलाकर ही दम लेंगे और हमने सदन में बेटी अंकिता को न्याय दिलाने की मांग रखी तो सरकार में बैठे लोगों ने सदन को स्थगित करा दिया।

कहा कि सरकार दोषियों को बचाने का काम कर रही है और विधानसभा भर्ती घोटाले में जिस प्रकार आठवीं पास को कंप्यूटर सहायक के पद पर नियुक्त कर यह दर्शा दिया कि इस राज्य में पढ़े-लिखे युवाओं की जरूरत नहीं है वह सिर्फ मंत्रियों का रिश्तेदार सगा संबंधी होना चाहिए उससे नौकरियां मिल जाएगी मैं यहां पर बैठे सभी साथियों को पुनः साधुवाद करता हूं और हम मिलकर यह लड़ाई जीतेंगे और बेटी अंकिता को न्याय दिलाएंगे।

आंदोलनकारी लक्ष्मी बुडाकोटी ने कहा कि आज हम महिलाएं द्वारा शहरी मंत्री व क्षेत्रीय विधायक प्रेमचंद्र अग्रवाल के घर उनकी धर्मपत्नी को गुलाब फूल देकर हमारे युवा न्याय संघर्ष समिति के धरने को समर्थन देने के लिए पहुंचे परंतु वहां पर मौजूद पुलिसकर्मी द्वारा यह कहा गया कि वह घर में नहीं हैं और उनके बेटे घर पर हैं लेकिन घर पर दोनों ही थे फिर भी ना उनकी पत्नी आई और फूल लेने ना ही उनके बेटे इससे यह दर्शाता है कि वह अपने सत्ता के नशे में चूर चूर है और वह जनता को सिर्फ वोट बटोरने के लिये इस्तेमाल करते हैं हम क्षेत्रीय विधायक का पुरजोर विरोध करते हैं और धामी सरकार से उनको पद से हटाने की मांग करते हैं।

समाजसेवी कुसुम जोशी ने कहा कि हमारे द्वारा महापौर अनिता ममगाई से मिलकर युवा न्याय संघर्ष समिति के मंच पर आकर बहन अंकिता भंडारी को पुष्पांजलि अर्पित कर बहन अंकिता भंडारी की मांग को और तेज करे उन्होंने हमें आश्वासन दिया और कहा कि आप चार लोगों प्रतिनिधि मंडल तैयार कर मुख्यमंत्री से मिलकर बहन अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिए मांग को तेज कर इस प्रकरण में जितने भी दोषी है उन्हें सजा दिलाएं।

मौके पर विधायक प्रताप नगर विक्रम सिंह नेगी, राजेन्द्र शाह, महानगर कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर राय, पार्षद राकेश मियां, पार्षद देवेंद्र प्रजापति, पार्षद राधा रमोला, पार्षद विजय लक्ष्मी शर्मा, हेमा रावत, दीपक जाटव, सुरेंद्र सिंह नेगी, पीताम्बर दत्त बूडाकोटि, लक्ष्मी बूडाकोटि, हरि राम वर्मा, रविंद्र प्रकाश भारद्वाज, जया डोभाल, चंद्रकांता जोशी, तारा कश्यप, विवेक तिवाड़ी, गुदवीर सिंह, भगवती देवी चमोली, कुसुम जोशी, वीर रावत, सतेंद्र सिंह चौहान, प्रवीण जाटव, ओम रतूड़ी, धर्म चंद आनंद, लक्ष्मी, युद्धवीर सिंह चौहान, मनोज गुसाईं, जितार सिंह बिष्ट, सुमित बिष्ट, सरोपी देवी, भगवती प्रसाद सेमवाल, सुरज विश्नोई, सावित्री देवी, हिमांशु रावत, जगवीर सिंह नेगी, खुशाराम सिंह राणा, विजय सिंह बिष्ट, विजेंद्र नेगी, रेनू नेगी, विक्रम भंडारी, बिना देवी, शकुंतला देवी, राजेंद्र कोठारी, हरि सिंह नेगी, कुसुम जोशी, राजेश सूद, जनार्धन केरवान, विक्की, अशोक, कमलेश शर्मा, विक्की प्रजापति, प्रमीणा जोशी, गुरवेंद्र सिंह, पुरषोत्तम कोठारी, शुभम नौटियाल, अरविन्द हटवाल राजेश शाह, नवीन पयाल, नगजीत सिंह, मदन शर्मा, महेश जोशी उ, गौरव यादव, अमित जाटव, इमरान सैफी, सौरभ वर्मा, आदि मौजूद रहे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *