गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज पौखाल में विश्व एडस दिवस पर भाषण प्रतियोगिता

पौखाल। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, पौखाल में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के बैनर तले विश्व एडस दिवस पर भाषण प्रतियोगिता और जनजागरूकता रैली निकाली गई।
कॉलेज के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ संदीप कुमार और एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी डॉ० अंधरूति शाह के नेतृत्व में “भाषण प्रतियोगिता“ तथा “एड्स जागरूकता रैली“ का आयोजन भी किया गया।
प्राचार्य डॉ० ए.एन. सिंह के उद्बोधन से इस कार्यक्रम की शुरुआत हुईस प्राचार्य महोदय ने कहा कि एच.आई.वी. एड्स एक घातक बीमारी है तथा जागरूकता ही इसका एकमात्र बचाव है स इस वायरस का संक्रमण रक्त के माध्यम से होता है। अतः जागरूकता और भी आवश्यक हो जाती है कि कहीं हम अनजाने में इसकी चपेट में तो नहीं आ रहे। अपने साथ साथ समाज को भी इस एड्स से बचाना हमारा परमकर्तव्य है।
इसके बाद “सशक्त लोकतंत्र हेतु मतदाताओं की सहभागिता बढ़ाने हेतु प्रयास” विषय पर छात्रों के मध्य एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया स भाषण प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के रूप में कार्य करते हुए डॉ. अंधरुती शाह, डॉ. बी. आर. बद्री, डॉ. संतोषी ने भाषण प्रतियोगिता में विजेताओं का निर्णय लिया स भाषण प्रतियोगिता में बीए प्रथम वर्ष के छात्र दीक्षांत शुक्ला ने प्रथम स्थान, बीए तृतीय वर्ष की रेनू गुसाईं ने द्वितीय स्थान, और सुमन भंडारी व अंजलि को तृतीय स्थान मिला।
एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी डॉ० अंधरूति शाह के नेतृत्व में स्वयंसेवियों ने एड्स जागरूकता रैली निकाली। इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अंधरूती शाह, डॉ. संदीप कुमार, डॉ. संजीव भट्ट, बी.आर. बद्री, डॉ. संतोषी कर्मचारीगण व छात्र छात्रा उपस्थित रहे।