अखिल भारतीय समानता मंच का देहरादून जिला इकाई का अधिवेशन

अखिल भारतीय समानता मंच का देहरादून जिला इकाई का अधिवेशन
Spread the love

प्रमोशन में आरक्षण हो समाप्त और एससी/एसीटी एक्ट की दोषपूर्ण धाराएं हों समापत

तीर्थ चेतना न्यूज

देहरादून। आखिल भारतीय समानता मंच ने प्रमोशन में आरक्षण समाप्त करने और स सी / एस टी ऐट्रोसिटी एक्ट की दोषपूर्ण धाराओं को समाप्त करने की मांग की।

रविवार को नत्थनपुर स्थित एक बैंकट हॉल में आयोजित अखिल भारतीस समानत मंच की देहरादून जिला इकाई के अधिवेशन में उक्त मांग की गई। अधिवेशन में मंच के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए प्रोन्नति में आरक्षण समाप्त किए जाने हेतु एक्ट बनाने, सवर्ण आयोग का गठन किए जाने एवं एस सी / एस टी ऐट्रोसिटी एक्ट की दोषपूर्ण धाराओं को समाप्त किए जाने पर चर्चा हुई।

अधिवेशन के पहले सत्र की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष बी के धस्माना द्वारा की गई. अधिवेशन में बतौर मुख्य अतिथि मंच के राष्ट्रीय महासचिव बीपी नौटियाल एवं विशिष्ट अतिथि के रूप डॉक्टर डीसी पसबोला उपस्थित रहे. केंद्रीय सचिव एलपी रतूड़ी, जनरल ओबीसी इंप्लाइज एसोसिएशन के प्रांतीय महासचिव वीरेंद्र सिंह गुसाईं अधिवेशन में उपस्थित थे।

अधिवेशन की द्वितीय सत्र  में अतुल चंद रमोला एवं बलवीर सिंह भंडारी की देखरेख में जिला कार्यकारिणी हेतु पदाधिकारियों का चुनाव किया गया. जिसमें अध्यक्ष पद पर प्रेम सिंह बिष्ट, सचिव पद पर सुरेंद्र बच्छेती, उपाध्यक्ष पद पर रीता कौल तथा कोषाध्यक्ष पद पर राजेंद्र सिंह गुसाई चुने गए. जबकि संगठन सचिव पद पर राकेश रौथान, छात्र विंग से कुमारी सुमन गुसाईं एवं लक्ष्मण सिंह नेगी का मनोनयन किया गया।

नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ, चुनाव अधिकारी बलवीर सिंह भंडारी द्वारा दिलाई गई. अधिवेशन में आंदोलनकारी मंच के प्रांतीय प्रवक्ता प्रदीप कुकरेती, मुख्य संयोजक देहरादून मुकेश ध्यानी, गढ़वाल मंडल के मुख्य संयोजक स्वरूप जोशी, सुकेश डोभाल, मोहम्मद उस्मान खान, जगमोहन सिंह रावत, सरदार नरेश सिंह, अजय बिष्ट, सूरज पाल सिंह रावत, विनोद पटवाल, श्रीमती अंजना पंवार, श्रीमती शारदा शर्मा, श्रीमती गोदावरी रावत अनिल थपलियाल आदि उपस्थित थे बैठक का संचालन प्रांतीय महासचिव जे पी कुकरेती एवं मुकेश ध्यानी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *