366 नशीली गोलियां और कैप्सूल के साथ महिला गिरफ्तार
देहरादून। पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 366 नशीली गोलियां और कैप्सूल बरामद हुए हैं। पुलिस के अनुसार महिला नशीले पदार्थों की तस्करी कर रही थी। पटेलनगर कोतवाली इंस्पेक्टर प्रदीप राणा ने बताया कि मुखबिर से मिली सटीक सूचना के आधार पर सांईपुरम गेट के पास से शहराज (29) पुत्री मंसूर निवासी सांईपुरम कॉलोनी बंजारावाला को गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से 246 टैबलेट व 120 नशीले कैप्सूल बरामद किए गए। पुलिस ने आरोपी को सोमवार को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।