टिहरी और रूद्रप्रयाग के डीएम बदले
विनय शंकर पांडेय गढ़वाल मंडल के नए कमिश्नर
तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। शासन ने टिहरी और रूद्रप्रयाग के डीएम की अदला-बदली कर दी। इसके साथ ही विनय शंकर पांडे को गढ़वाल मंडल का नया कमिश्नर बनाया गया है।
बीते सप्ताह में शासन ने आला अधिकारियों के बंपर तबादले किए हैं। शनिवार को टिहरी और रूद्रप्रयाग के जिलाधिकारी बदल दिए गए हैं। टिहरी के जिलाधिकारी डा. सौरभ गहरवार रूद्रप्रयाग के नए जिलाधिकारी होंगे।
रूद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित को इसी पद पर टिहरी भेजा गया है। मुख्यमंत्री के सचिव के पद पर तैनात विनय शंकर पांडे को गढ़वाल मंडल का नया कमिश्नर बनाया गया है।
इससे पूर्व 29 जून को शासन ने यूएसनगर के जिलाधिकारी युगल किशोर पंत को हटाकर उदयराज को यूएस नगर का नया जिलाधिकारी बनाया था। इस तरह से एक सप्ताह के भीतर शासन ने 13 में से तीन जिलों के डीएम बदल दिए हैं।