ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद खुले स्कूलों में पहले दिन ही औचक निरीक्षण
तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। गरमियों की छुटटी के बाद आज खुले स्कूलों में पहले दिन ही विभागीय अधिकारियों ने औचक निरीक्षण किया। कुछ स्कूलों में शिक्षकों के उपस्थित न होने तो कहीं एक भी छात्र के न मिलने की बात सामने आई।
उत्तराखंड में सरकारी, अशासकी स्कूल शनिवार को ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद विधिवत खुल गए। पहले दिन ही देहरादून जिले के शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में कहीं प्रिंसिपल उपस्थित नहीं मिले तो कहीं शिक्षक भी नदारद रहे।
कही स्कूलों में पहले दिन एक भी छात्र उपस्थित नहीं रहा। अनुपस्थित शिक्षकों का वेतन रोकने के निर्देश दिए गए है। जबकि एक प्रिंसिपल से स्पष्टीकरण मांगा गया है। अधिकांश स्कूलों में व्यवस्थाएं प्रॉपर मिली।