चुनाव डयूटी से लौट रहे कर्मियों की कार खाई में गिरी, एक की मौत
सबधारखाल। चुनाव डयूटी से लौट रहे कर्मियों की कार किनगोड़ीखाल के पास गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में एक कर्मी की मौत हो गई जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए।
मिल रही जानकारी के मुताबिक मंगलवार देर रात चुनाव सामग्री जमा करने के बाद चार कर्मी एक कार से पौड़ी से ऋषिकेश के लिए चले थे। करीब साढ़े सात बजे पौड़ी-सबधारखाल मोटर मार्ग पर कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।
हादसे में एक कार्मिक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल तीन कर्मियों को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल भर्ती कराया गया है। घायलों सुमन विहार, बापूग्राम, ऋषिकेश निवासी जय सिंह रावत,हाथीबड़कला, देहरादून निवासी सुरेंद्र सिंह रावत और विकास नगर निवासी नरेंद्र गुसाईं गंभीर रूप से घायल हो गए।
चौथे कार्मिक की मौत होने की बात कही जा रही है। हलांकि प्रशासन के स्तर से इसकी पुष्टि नहीं हुई है। राजस्व उपनिरीक्षक दीपक देवरानी ने जिला प्रशासन को भेजी अपनी रिपोर्ट में कहा है कि चौथा कार्मिक मृत प्रतीत होता है।