… और नाराज हो गए माननीय
ऋषिकेश। मास्क पहनने के लिए क्या बोल दिया कि माननीय नाराज हो गए। लगे हाथ सुरक्षा कर्मी की क्लास लेनी शुरू कर दी।
मामला ऋषिकेश विधानसभा का है। मतदान के दौरान एक प्रत्याशी एक पोलिंग बूथ पर पहुंचा। यहां सुरक्षा कर्मी ने मास्क न पहने होने पर माननीय को टोक दिया। बस फिर क्या था। माननीय नाराज हो गए। लगे हाथ सुरक्षा कर्मी को खरी खोटी सुनानी शुरू कर दी।
चुनाव के दिन माननीय का ये व्यवहार देख हर कोई हतप्रभ रहे गया। पोलिंग बूथ के बाहर ये बात पहुंची तो जितने मुंह उतनी बातें भी होने लगी। बाकी आप वीडियो देख लें। इस तरह के वीडियो समय-समय पर सामने आते रहे हैं।