विधायक और परिसर निदेशक के आश्वासन पर माने छात्र, धरना समाप्त

विधायक और परिसर निदेशक के आश्वासन पर माने छात्र, धरना समाप्त
Spread the love

गढ़वाल विश्वविद्यालय के बादशाहीथौल परिसर का मामला

तीर्थ चेतना न्यूज

नई टिहरी। एडमिशन समेत विभिन्न मांगों को लेकर 22 दिनो से आंदोलनरत हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के बादशाहीथौल परिसर के छा़त्रों ने क्षेत्रीय विधायक किशोर उपाध्याय और परिसर निदेशक के आश्वासन पर धरना समाप्त कर दिया।

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय परिसर बादशाहीथौल में पिछले 22 दिन से चले आ रहे छात्रसंघ पदाधिकारियों का पूर्व छात्रसंघ पदाधिकारियों का धरना आज माननीय किशोर उपाध्याय और प्रसार निदेशक की संयुक्त वार्ता में लिखित आश्वासन के बाद समाप्त हो गया है।

परिसर निदेशक द्वारा छात्रों को लिखित में दिया गया कि 18 सितंबर से मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा साथ ही पुस्तकालय का समय बढ़ाने और रविवार को भी खुला रखने ,खेल मैदान हेतु राज्य सरकार से धनराशि उपलब्ध करवाने ,वाटर प्यूरीफायर उपलब्ध करवाने ,50 सौर ऊर्जा उपलब्ध करवाने ,छात्रावास में छात्र छात्राओं के लिए बेड व फर्नीचर उपलब्ध करवाने ,तथा परिसर में शिक्षक और कर्मचारियों की कमी को शीघ्र दूर किया जाएगा और बहुत छात्रों शिक्षकों और कर्मचारियों का एक शिक्षा मंडल विधायक के नेतृत्व में भारत सरकार में मानव संसाधन विकास मंत्रालय से मुलाकात भी करेगा ।

विधायक किशोर उपाध्याय द्वारा छात्र-छात्राओं को लड्डू खिलाकर उनका धरना समाप्त करवाया गया इस अवसर पर परिसर निदेशक प्रोफेसर ए ए बढ़ाई प्रोफेसर पीडी सेमल्टी, प्रोफेसर सुनीता गोदियाल,प्रोफ़ेसर मनमोहन सिंह नेगी , प्रोफेसर टीवी थपलियाल, प्रोफेसर डीएस बागड़ी ,डॉ एसएस बिष्ट ,डॉ दिनेश नेगी ,डॉक्टर केसी पेटवाल, डॉक्टर यूएसनेगी ,प्रोफेसर एस के शर्मा ,डॉ अपना सिंह ,डॉक्टर हिमानी बिष्ट ,डॉ ममता राणा, डॉ विशाल गुलेरिया ,आंदोलनकारी छात्र गौतम मक़लोवा ,नीतीश कोठारी ,सचिन सजवान ,अंकित सजवान ,प्रदीप सजवान ,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का जिला संयोजक यशपाल सजवान ,डॉक्टर अनूप सेमवाल, आशा नेगी ,दिनेश मंगाई सहित विभिन्न छात्र-छात्राएं उपलब्ध है।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *