गवर्नमेंट पीजी कॉलेज कोटद्वार के वाणिज्य संकाय में कॅरियर गाइडेंस कार्यक्रम
तीर्थ चेतना न्यूज
कोटद्वार। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, कोटद्वार के वाणिज्य संकाय में करियर गाइडेंस एवं अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजित किया गया। विषय विशेषज्ञों ने इस क्षेत्र में करियर की संभावनाओं के बारे में जानकारी दी।
बुधवार को संकाय में नव आगंतुक छात्र-छात्राओं को कॉलेज के विभिन्न कार्यक्रमों, संगठनों, विभिन्न विभागों आदि के बारे में जानकारी देने के साथ-साथ छात्र-छात्राओ को वाणिज्य विषय से ग्रेजुएशन करने के बाद करियर के विभिन्न आयामों की जानकारी देने के लिये आयोजित किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय की संरक्षिका प्रो. जानंकी पवार ने सभी छात्र-छात्राओं को नवीन सत्र में अपने काम को ठीक से करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय की सभी क्रियाकलापों में उन्हें पूरी शिद्दत के साथ प्रतिभाग करना चाहिए।
इस अवसर पर वाणिज्य विभाग की विभाग प्रभारी प्रो. प्रीति रानी ने कॉमर्स से ग्रेजुएशन करने के बाद छात्र-छात्राओं को विभिन्न उपलब्ध अवसरों जैसे- टीचिंग, बैंकिंग, स्टॉक ब्रोकिंग, सर्टिफाइड पब्लिक अकाउंटेंट, चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट, एंटरप्रेन्योर, स्टार्टअप, एलएलबी, एम. काम.,सीए, सीएस, आईसीडब्ल्यूए, बीएड आदि के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई।
उन्होंने कहा कि कॉमर्स आज के समय में मोस्ट डिमांडिंग विषय के रूप में अपनी पहचान बन चुका है। और इनमें से किसी भी करियर को चुनकर स्टूडेंट अपना भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं।
डॉ. अंशिका बंसल ने कॉलेज में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों जैसे क्रीडा, वार्षिक समारोह, विभागीय तथा महाविद्यालय स्तर की प्रतियोगिताओं के बारे में छात्र-छात्राओं को अवगत कराया और उन्होंने कहा कि इनमें प्रतिभाग करके छात्र-छात्रा अपने हुनर को निखार सकते हैं। इस अवसर पर डॉ. रिचा जैन, डॉ. एस. के. गुप्ता, डॉ. संदीप अग्रवाल तथा वाणिज्य संकाय के छात्र-छात्रा उपस्थित रहे।