छात्र संघ चुनावः बादशाहीथौल परिसर में विभिन्न पदो के लिए 14 नामांकन

छात्र संघ चुनावः बादशाहीथौल परिसर में विभिन्न पदो के लिए 14 नामांकन
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज
नई टिहरी। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के बादशाहीथौल परिसर में छात्र संघ चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि को विभिन्न पदो के लिए 14 ने नामांकन पत्र दाखिल किए।

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के तीनों परिसर में 17 नवंबर को छात्र संघ का चुनाव होना है। बादशाहीथौल परिसर मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रो. एसके शर्मा के मुताबिक अध्यक्ष पद पर दीपक गुनसोला व गौतम मखलोगा तथा ,,उपाध्यक्ष पद पर अंकित रमोला महासचिव पद पर लोकेश तोपवाल व दीक्षा कोठारी ,,सह सचिव हेतु नीतीश कोठारी कोषाध्यक्ष हेतु शुभम राणा, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि हेतु संदीप सिंह व अनूप सजवान तथा कार्यकारिणी सदस्य हेतु तीन छात्राएं गुरमीत कौर, सलोनी गैरोला, कुमारी पूजा तथा छात्र प्रतिनिधि हेतु लक्ष्मी नारायण उपाध्याय व विनय सहित कुल 14 छात्र-छात्राओं ने परिसर में अपने नामांकन अपने समर्थकों के साथ संपन्न करवाया नामांकन प्रक्रिया सकुशल संपन्न हो गई है।

तथा 12 नवंबर को छात्र-छात्राओं द्वारा किए गए नमूनों की जांच नाम वापसी व प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी निर्वाचन अधिकारी प्रोफेसर एसके शर्मा द्वारा नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्ण से संपन्न करवाने के लिए सभी शिक्षकों कर्मचारियों एवं छात्र छात्राओं का आभार व्यक्त किया है और उम्मीद की है कि 17 नवंबर को होने वाले चुनाव भी शांतिपूर्ण तरीके से छात्रों द्वारा संपन्न होंगे।

परिषद निदेशक प्रोफेसर ए ए बौडाई द्वारा नामांकन प्रक्रिया संपन्न करने के लिए सभी शिक्षकों , अधिकारियों एवं कर्मचारियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा है कि चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण संपन्न हो यही परिसर और सभी परिसर के शिक्षकों कर्मचारियों द्वारा अधिकारियों का उद्देश्य है।

नामांकन प्रक्रिया में सहयोग प्रदान करने के लिए सहायक निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर केसी पेटवाल, डॉक्टर एलआर डंगवाल, डॉ विशाल गुलेरिया, उप अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर एमएमएस नेगी, वानिकी एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय रानी चोरी से चुनाव हेतु नियुक्त डॉ एसपी सती, प्रोफेसर जीडीएस नेगी, पूर्व निदेशक प्रोफेसर डी एस कैंतूरा, डॉक्टर हिमानी बिष्ट ,प्रोफेसर ममता राणा ,डॉ भट्ट डॉ यू एसनेगी, डॉ दिनेश नेगी, प्रोफेसर पी सेमलट्री, प्रोफेसर एके पांडे तथा सभी कर्मचारियों द्वारा अपना सहयोग प्रदान किया गया।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *