श्री बदरीनाथ श्री केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष की पहल किसे नहीं आ रही रास
अधिकारियों के बाद अब अध्यक्ष आए निशाने पर
तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। श्री बदरीनाथ श्री केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष की अच्छी पहल कई लोगों को रास नहीं आ रही हैं। परिणाम अधिकारियों के बाद अब अध्यक्ष ऐसे लोगों के निशाने पर आ गए हैं।
भाजपा नेता अजेंद्र अजेय ने श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष का पद संभालने के बाद बेहतरी के लिए तमाम कदम उठाए। वर्षों से उपेक्षित समिति के कर्मचारियों की सुध ली। वेतन बढ़ोत्तरी की। स्थायी कर्मियों को प्रमोशन से नवाजा गया।
इसके बाद उन्होंने ऋषिकेश के प्रचार कार्यालय को बंद कराया। देहरादून स्थित कैंप कार्यालय को भी बंद कराया। इसके बाद अध्यक्ष अजेंद्र अजेय का अंदरखाने विरोध शुरू हो गया। उन्होंने अधिकारी/कर्मचारियों के तबादले की व्यवस्था बनाने की बात कही तो कई लोग असहज महसूस करने लगे।
इस बीच उन्होंने मंदिर की व्यवस्थाओं में साफ-साफ दिखने वाले बाहर हस्तक्षेप और मंदिर जीवियों पर लगाम लगाई तो उनके खिलाफ बाहर से माहौल बनाया जाने लगा। माहौल का प्रकार ठीक वैसा ही है जैसा मंदिर समिति के अधिकारियों के खिलाफ बनाया गया था।
हद ये है कि अजेंद्र अजय को अध्यक्ष पद से हटाने को प्रयास शुरू हो गए। अजेंद्र अजय स्वीकारते हैं कि मंदिरों की बेहतरी के लिए हुए कार्यों से कुछ लोगों के हित प्रभावित हुए हैं। ऐसे लोग डर्टी पॉलिटिक्स करने लगे हैं। इसमें मंदिर समिति के कुछ कर्मचारी भी शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि कुछ अच्छी व्यवस्था नहीं चाहते। उन्हें ऐसी व्यवस्था चाहिए जो उनके हाथ में भी हो और उन्हें लाभ भी होता रहे। उन्होंने कहा कि मीडिया काफी कुछ जानता है कि ऐसी बातों के पीछे कौन हैं और उनका मकसद क्या है।