उत्तराखंड सतरुद्रा ट्रस्ट ने बैरई गांव में लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर

ऋषिकेश। उत्तराखंड सतरूद्रा ट्रस्ट द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर का ग्रामीणों ने लाभ उठाया। इस मौके पर स्वास्थ्य टीम ने ग्रामीणों को स्वस्थ रहने के टिप्स भी दिए।
उत्तराखंड सतरुद्रा ट्रस्ट बैराई गांव में आयोजित एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। ट्रस्ट के सदस्य डा. राकेश बलूनी ने रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।
शिविर में कुल 30 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं निःशुल्क दवाएं वितरित की गई। शिविर में सम्मिलित हुये रोगियों में मुख्यतः श्वास एवं अल्प-रक्तता के रोगी अधिक पाये गये।
शिविर गणेश खंडूरी, फार्मासिस्ट, बीडीसी श्रीमती रामेश्वरी चौहान, नरेन्द्र सिंह चौहान पूर्व प्रधान, सचेंद्र सिंह चौहान, मनोज दास ग्राम प्रधान, कान सिंह दिखोला पूर्व प्रधान एवं कुंवर सिंह चौहान का विशेष सहयोग रहा। ट्रस्ट की ओर से विनोद बहुगुणा, मंगला प्रसाद बंगवाल, अनूप बड़थ्वाल, हरेंद्र सिंह असवाल एवं गणेश चन्द्र उनियाल उपस्थित रहे।