शिक्षा विभाग में भी बनती है जलेबी, जानिए कैसे और किसकी ?

शिक्षा विभाग में भी बनती है जलेबी, जानिए कैसे और किसकी ?
Spread the love

मामला शिक्षकों के प्रमोशन का

तीर्थ चेतना न्यूज

देहरादून। शिक्षा विभाग में भी जलेबी बनती हैं। इस जलेबी की मिठास मीडिया के माध्यम से बंपर प्रमोशन के नाम में रिसती दिखती है। मगर, कई सालों से मिठास टपक नहीं रही है।

जी हां, ऐसा ही कुछ मानना है राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष राम सिंह चौहान का। चौहान ने अपने फेसबुक वॉल पर राजकीय शिक्षकों से संवाद स्थापित करते हुए चार अगस्त को स्कूली शिक्षा मंत्री डा.धन सिंह रावत के साथ प्रस्तावित बैठक के संबंध में विस्तार से बताया है।

कहा है कि निश्चित आप सभी को बेसब्री से इंतज़ार भी होगा और इसी क्रम में मैं और महामंत्री लगातार माँग पत्र के अनुसार वार्ता हेतु बिन्दुओं के अनुसार तर्कसंगत साक्ष्य इकट्ठा करने का प्रयास कर रहे हैं तथा बैठक से विभाग के साथ बिन्दुवार प्रत्येक पटल पर तथा संबंधित अधिकारियों से भी वार्तालाप किया जा रहा है।

राजकीय शिक्षक संघ के अध्यक्ष चौहान समझते हैं शिक्षक प्रमोशन के बारे मंे जानना चाहते हैं। इस पर उन्होंने दो टूक कहा कि अनुभव और जुटाई गई जानकारी के बाद वो यकीनी तौर पर कह सकते हैं कि शिक्षकों के प्रमोशन को लेकर सकारात्मक पैरवी नहीं की गई बल्कि इसको जबरदस्ती इतना पेचीदा बना दिया कि उलझता रहे।

उन्होंने कहा कि शिक्षकों के प्रमोशन के लंबित प्रकरण के लिए कोर्ट की शरण में गए शिक्षक उतने दोषी नहीं हैं,ं जितना विभाग है। उन्होंने कहा कि इस मामले में दो टूक निर्णय लेने के बजाए नकारात्मक रवैया अपनाया गया। शिक्षकों के प्रमोशन की एक तरह से जलेबी बना दी।

राजकीय शिक्षक संघ के अध्यक्ष राम सिंह चौहान ने शिक्षकांे को भरोसा दिया कि अब आगे बढ़ना है। जल्द प्रमोशन का निर्णय होकर रहेगा। सकारात्मकता के साथ चार अगस्त का इंतजार करें।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *