गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज पावकी देवी और थत्यूड़ के 14 छात्र/छात्राओं को सीएम उच्च शिक्षा प्रोत्साहन छात्रवृत्ति
![गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज पावकी देवी और थत्यूड़ के 14 छात्र/छात्राओं को सीएम उच्च शिक्षा प्रोत्साहन छात्रवृत्ति](https://tirthchetna.com/wp-content/uploads/2024/02/pavkidevi.jpg)
तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश/ थत्यूड़। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, पावकी देवी के तीन और गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, थत्यूड़ के 11 छात्र/छात्राओं को मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा प्रोत्साहन छात्रवृत्ति प्रदान की गई।
गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, पावकी देवी की बी0 ए0 तृतीय वर्ष संस्थागत की तीन छात्राओं को पूर्ववर्ती वर्ष मंे बेहतर शैक्षिक प्रदर्शन पर ,उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना” के तहत छात्र छात्रओ को मेधावी छात्रवृत्ति प्रदान की गई।
मेधावी छात्राओं में कु0 स्वाति ने प्रथम स्थान प्राप्त कर 18000 रुपये, कु0 मीना ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर 12000 रुपये और कु0 रचना ने तृतीय स्थान प्राप्त कर 9000 रुपये की धनराशि छात्रवृत्ति के रूप मे डी0 बी0 टी0 के माध्यम से अपने बैंक खाते मे प्राप्त की। इस प्रकार प्रथम किस्त के रूप में 39 हजार रुपये की राशि उनके खातों में महाविद्यालय द्वारा भेज दी गई है ।
इस अवसर पर प्राचार्य प्रो0 छाया चर्तुवेदी व महाविद्यालय परिवार द्वारा खुशी व्यक्त करते हुए छात्राओ को गर्व के इस क्षण में अग्रिम भविष्य के लिए शुभ कामनाएं प्रेषित की गई। प्राचार्या डा0 चतुर्वेदी ने महाविद्यालय में अध्ययनरत सभी छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा किसफलता हर किसी के जीवन का लक्ष्य है।
जीवन चुनौतियों और अवसरों से भरा है लेकिन केवल वही जो वास्तव में अवसरों को प्राप्त करने और चुनौतियों का सामना करने के लिए संघर्ष करते हैं को सफलता मिलती है। कड़ी मेहनत और लगन से जीवन का कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है तथा छात्रों के उज्जवल भविष्य हेतू समस्त महाविद्यालय परिवार सतत प्रयासरत है।
छात्राओ के माता पिता ने इसका श्रेय महाविद्यालय के प्राध्यापको को दिया है। अविभावकों ने कहा कि प्राध्यापकों का मार्गदर्शन ही छात्राओ को इस मुकाम तक पहुचा पाया है। इस अवसर पर समस्त महाविद्यालय परिसर एवम् प्रोत्साहन प्राप्त करने वाले छात्राओं के अभिभावक भी उपस्थित रहे।
थत्यूड़। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज के 11 छात्र/छात्राओं को मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा प्रोत्साहन छात्रवृत्ति प्रदान की गई।
11 छात्र-छात्राओं को 183000 रुपए डीबीटी के माध्यम से आवंटित किए गए जिसमें स्नातकोत्तर स्तर पर समाजशास्त्र की दो छात्राओं तथा स्नातक स्तर पर कला संकाय से पांच छात्र-छात्राओं तथा विज्ञान संकाय के चार छात्र- छात्राओं को छात्रवृत्ति मिली।
कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. पंकज कुमार पांडे ने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए राज्य सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि उक्त छात्रवृत्ति योजना सरकार द्वारा दी जाने वाली एक महत्वपूर्ण योजना है जिससे कि मेधावी छात्र- छात्राओं को लाभ होगा और इससे अन्य छात्र-छात्राओं को और बेहतर करने का प्रोत्साहन मिलेगा।