उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित
10 वीं में जय पपनै, और 12 वीं में अजय कैंथोला ने किया टॉप
तीर्थ चेतना न्यूज
हरिद्वार। उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा बोर्ड की 10 वीं ( पूर्व मध्यमा द्वितीय खंड) और 12 वीं (उत्तर मध्यमा द्वितीय खंड) का का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। जय पपनै 10 वीं और अजय कैंथोला 12 वीं के टॉपर रहे।
बुधवार को राज्य के संस्कृत शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने परीक्षाफल पुस्तिका का ऑनलाइन अनवारण किया। इस मौके पर संस्कृत शिक्षा के निदेशक/ सभापति शिव प्रसाद खाली, बोर्ड के सचिव वाजश्रवा आर्य आदि ने उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा बोर्ड की 10 वीं ( पूर्व मध्यमा द्वितीय खंड) और 12 वीं (उत्तर मध्यमा द्वितीय खंड) का का परीक्षा परिणाम घोषित किया।
बताया कि 10 का रिजल्ट 89.58 प्रतिशत और 12 वीं का 87.38 प्रतिशत रहा। 10 वीं में हल्द्वानी के जय पपनै ने 87.4 प्रतिशत अंक के साथ टॉप किया। श्रीनगर के अंकित ममगाईं ने 87.2 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे और 86.6 प्रतिशत अंक के साथ सुबोध ब्यास ने मेधा सूची में तीसरा स्थान प्राप्त किया।
12 वीं में पौड़ी के अजय कैंथोला ने 82.4 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम, सुधेश बडोनी ने 82.2, हल्द्वानी के लोकेश चंद्र बडसिलिया ने 82.2 और देवप्रयाग के अमन भटट 81.8 प्रतिशत अंक के साथ क्रमशः द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल किया।
इस मौके पर संस्कृत शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने सभी उत्तीर्ण छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। सभापति शिव प्रसाद खाली ने सफल रहे सभी छात्र/छात्राओं और अभिभावकों को बधाई देते हुए मेधा का उपयोग राष्ट्र की बेहतरी में करने का आहवान किया।