जागरूक लोगों का मुनिकीरेती नगर पालिकाध्यक्ष अध्यक्ष से अनुरोध

अब ऐसा ही रहे जानकी सेतु पहुंच मार्ग
तीर्थ चेतना न्यूज
मुनिकीरेती। जागरूक लोगों ने नगर पालिका के अध्यक्ष रोशन रतूड़ी से अनुरोध किया है कि अब जानकी सेतु पहुंच मार्ग और आस्था पथ ऐसा ही दिखे और ऐसा ही रहे।
उल्लेखनीय है कि जी 20 सम्मेलन के तहत होने वाले आयोजन के लिए मुनिकीरेती नगर पालिका क्षेत्र में स्थित आस्था पथ और जानकी सेतु को खास तौर पर संवारा गया है। लोग इसके नजारों को कैमरे में कैद कर रहे हैं और देखने आ रहे हैं।
इसके लिए नगर पालिका के स्तर से हुए प्रयासों की लोग सराहना कर रहे हैं। साथ ही जागरूक लोगों ने नगर पालिका के अध्यक्ष रोशन रतूड़ी को ज्ञापन सौंपकर अनुरोध किया है। नागरिक मंच और श्री गंगा सेवा समिति ने इसकी पहल की है।
दोनों संगठनों ने ज्ञापन के माध्यम से अनुरोध किया है कि जी 20 के आयोजन के समाप्त होने के बाद भी जानकी सेतु पहुंच मार्ग और आस्था पथ ऐसा ही दिखे और ऐसा ही रहे। ताकि उक्त क्षेत्र मुनिकीरेती की व्यापक पहचान बन सके।
ज्ञापन में कहा गया है कि इसको संवारने में लगे लाखों रूपये के कार्यों का क्षेत्र को दीर्घकालीन लाभ मिले। अतिक्रमण और अन्य इत्तर गतिविधियों से उक्त क्षेत्र फिर से बदरंग न बनें। ज्ञापन में अध्यक्ष मनीष डिमरी, अशोक क्रेजी आदि के हस्ताक्षर हैं।