एसबीएस गवर्नमेंट पीजी कॉलेज रूद्रपुर में नशे के खिलाफ रैली
तीर्थ चेतना न्यूज
रूद्रपुर। सरदार भगत सिंह गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, रूद्रपुर में नशे के खिलाफ जागरूकता रैली निकाली गई। रैली के माध्यम से लोगों नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराया गया।
सोमवार को कॉलेज के नशा मुक्ति सेल के बैनर तले नशा उन्मूलन रैली का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ कॉलेज के प्रिंसिपल ने किया। इस मौके पर उन्होंने युवाओं में नशे की बढ़ती प्रवृत्ति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि युवाओं को जागरूक करने की जरूरत है।
प्रीत विहार, लोक विहार आदि मार्गों से होते हुए रैली कॉलेज परिसर में संपन्न हुई। इस मौके पर नोडल अधिकारी रीनू रानी मिश्रा ने कहा नशे के दुष्परिणामों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि कैंपस के माध्यम से तमाम जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।
इस मौके पर एनसीसी प्रभारी शलभ गुप्ता, डा. राजेश सिंह, डा. विवेकानंद पाठक, डा. सुनील मौर्य, डा. अचलेश कुमार आदि मौजूद थे।