श्रीदेव सुमन यूनिवर्सिटी के ऋषिकेश कैंपस में वन्य जीव संरक्षण पर दो दिवसीय कार्यशाला संपन्न

श्रीदेव सुमन यूनिवर्सिटी के ऋषिकेश कैंपस में वन्य जीव संरक्षण पर दो दिवसीय कार्यशाला संपन्न
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

ऋषिकेश। श्री देव सुमन उत्तराखंड यूनिवर्सिटी के ऋषिकेश कैंपस में जी 20 के आलोक में विन्य जीव संरक्षण विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला संपन्न हो गई। कार्यशाला में विषय विशेषज्ञों ने प्रकृति संतुलन में वन्य जीवों के महत्व के बारे में जानकारी दी।

कैंपस के जंतु विज्ञान विभाग एवं राजाजी टाइगर रिजर्व के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन कैंपस के प्रभारी प्रिंसिपल प्रो. एमएस रावत तथा मुख्य वक्ता जीका प्रोजेक्ट के डिप्टी डायरेक्टर डॉ कोको रोसे द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से किया गया।

कार्यक्रम समन्वयक प्रो. स्मिता बडोला ने कार्यशाला की विषय वस्तु और महत्व पर प्रकाश डालते हुए विषय विशेषज्ञों का स्वागत किया। प्रो. डीएम त्रिपाठी द्वारा उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया गया। मुख्य वक्ता के द्वारा पीपीटी प्रेजेंटेशन द्वारा विषय संबंधी वृहद जानकारी उपलब्ध कराई गई एवं छात्र-छात्राओं की जिज्ञासा का समाधान किया गया।

वन क्षेत्राधिकारी, राजाजी टाइगर रिजर्व मदन सिंह रावत द्वारा वन्य जीव संरक्षण की दिशा में विभाग द्वारा की जा रही विभिन्न गतिविधियों की व्यापक जानकारी पीपीटी प्रेजेंटेशन द्वारा दी गई। कार्यक्रम में कार्यशाला के दौरान आयोजित की गई प्रतियोगिताओं के विजई प्रतिभागियों को प्राचार्य एवं मुख्य वक्ता द्वारा पुरस्कृत किया गया।

भाषण प्रतियोगिता में राधिका नवानी ने प्रथम , मानसी शुक्ला ने द्वितीय एवं कुमारी श्वेता पेटवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता में आंचल गुप्ता ने प्रथम ,प्रतिभा वर्मा ने द्वितीय एवं सुहासिनीअवस्थी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

प्राचार्य प्रोफेसर एमएस रावत द्वारा ळ20 के अंतर्गत होने वाले इस तरह के कार्यक्रमों की आवश्यकता पर बल दिया, एवं छात्र छात्राओं का आवाहन किया कि वह प्रकृति एवं पर्यावरण के मुद्दों पर गंभीरता से विचार करें।

धन्यवाद भाषण में प्रोफेसर त्रिपाठी एवं वन क्षेत्राधिकारी रमेश कोठियाल जी के द्वारा सभी आगंतुकों का धन्यवाद दिया गया एवं वन विभाग द्वारा आयोजित किए जा रहे जागरूकता अभियानों में भाग लेने हेतु छात्र छात्राओं का आवाहन किया गया।

कार्यशाला में परीसर के प्रो बीडी पांडे, प्रो हेमलता मिश्रा, प्रो संगीता मिश्रा, प्रो अनीता तोमर, प्रो मुक्तिनाथ यादव, प्रो सिराज मोहम्मद, प्रो इंदु तिवारी,प्रो ए पी दुबे प्रो दीपप् शर्मा, डॉ पारुल मिश्रा, डॉ एसके कुरियाल, डॉ आरके जोशी, डॉ श्री कृष्ण नौटियाल एवं राजाजी टाइगर रिजर्व के वन दरोगा, अनुपम रावत, दीपक कुमार ,निकिता एवं परिसर के एनसीसी केड्रेस एवं तीनों संकाय के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस प्रकार जी-20 के वसुधैव कुटुंबकम के विचार पर आधारित वन्य जीव संरक्षण के लिए जियो और जीने दो की भावना को आत्मसात करने के प्रयास के रूप में कार्यशाला का समापन हुआ।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *