गवर्नमेंट पीजी कॉलेज अगस्त्यमुनि में नदी उत्सव के तहत कार्यक्रम

अगस्त्यमुति। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, अगस्त्यमुनि नदी उत्सव के तहत सप्ताहव्यापी कार्यक्रमों की धूम है। इसमें मूल उददेश्य को केंद्र में रखकर तमाम शैक्षणिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
सोमवार को ’आजादी का अमृत महोत्सव’ के अंतर्गत ’नदी उत्सव के तीसरे दिन के कार्यक्रमों का शुभारंभ कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. पुष्पा नेगी की अध्यक्षता में हुआ। रामकृष्ण सेमिनार हॉल में ’स्थानीय स्वतंत्रता सेनानियों से संबंधित कहानियां एवं उनका योगदान’ विषय पर ’कहानी वाचन प्रतियोगिता’ आयोजित की गई।
प्रिंसिपल प्रो. नेगी ने स्थानीय स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए विद्यार्थियों को उनके जीवन के आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करने का संदेश दिया। इसके बाद विभिन्न प्रतिभागियों ने अपने कहानी वाचन में स्थानीय स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन से संबंधित प्रसंगों का उदाहरण देते हुए राष्ट्रीय स्वतंत्रता आंदोलन में उनके महत्वपूर्ण योगदान को बताया।
इस प्रतियोगिता में रवीना ने प्रथम , शालिनी द्वितीय और अरविंद ने ततीय स्थान प्राप्त किया। इसमें डॉ० आबिदा एवं डॉ० दयाधर सेमवाल ने निर्णायक मंडल की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। संचालन डॉ. शशिबाला रावत ने किया । इस मौके पर नोडल अधिकारी डॉ. केपी चमोली, नमामि गंगे समिति के सदस्य डॉ. आबिदा, डॉ. निधि छाबड़ा, डॉ. शशिबाला रावत एवं महाविद्यालय के कर्मचारियों सहित विभिन्न छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।