तुलसी मानस मंदिर के महंत प्रपन्नाचार्य बने रवि शास्त्री

तुलसी मानस मंदिर के महंत प्रपन्नाचार्य बने रवि शास्त्री
Spread the love

ऋषिकेश। पं. रवि शास्त्री श्री तुलसी मानस मंदिर के महंत प्रपन्नाचार्य की उपाधि से नवाजे गए। संत महात्माओं की अगुवाई में पंडित रवि शास्त्री का पट्टा अभिषेक किया गया।

पंडित रवि शास्त्री को तुलसी मानस मंदिर श्री महंत घोषित किया गया। सोमवार को दर्शन महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव के समापन समारोह के अवसर पर बैकुंठ वासी राघवाचार्य जी महाराज की पुण्यतिथि के अवसर पर सभी महामंडलेश्वर महंतों के द्वारा एवं कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल जीके संयुक्त तत्वाधान में आज पंडित रवि शास्त्री जी को महंताई चादर पहनाकर उन्हें महंत घोषित किया।

महामंडलेश्व दयाराम दास जी महाराज ने कहा कि आज से पंडित रवि शास्त्री का नया नाम महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज के नाम से कहलाया जाएगा उन्हें आज संत समाज के द्वारा उनका रवि प्रपन्नाचार्य जी महाराज के नाम से संबोधित किया जाएगा।

मंच पर उपस्थित महामंडलेश्वर स्वामी दयाराम दास जी महाराज महामंडलेश्वर गुरुचरण मिश्र महामंडलेश्वर विष्णु दास जी महाराज महंत अखंडानंद जी महाराज महंत मनोज प्रपन्नाचार्य जी महाराज महंत जगदीश प्रपन्नाचार्य महाराज, महंत कृष्णानंद महाराज, रामानुजाचार्य गोपालाचार्य, महंत लोकेश दास, दर्शन महाविद्यालय के अध्यक्ष बंशीधर पोखरियाल सचिव संजय शास्त्री, कोषाध्यक्ष राजीव लोचन, डा. माधव मैठाणी, शांति प्रसाद मैठाणी, कमल डिमरी, इंद्र कुमार गोदवानी, गुरु प्रसाद बिजल्वाण आदि मौजूद थे।

कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने महंत रवि प्रपन्नाचार्य जी महाराज को बधाई देते हुए कहा कि आज जहां हम अपनी संस्कृति विरासत को खोते जा रहे हैं। वहीं इस समय युवा संतो के द्वारा हमारी संस्कृति विरासत को यह युवा संत आगे बढ़ा रहा है।

इस अवसर पर कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला, नगर निगम की मेयर श्रीमती अनीता ममगई, पालिका अध्यक्ष रोशन रतूड़ी, चंद्रवीर पोखरियाल व्यापार मंडल अध्यक्ष ललित मोहन मिश्रा, अभिषेक शर्मा, बचन पोखरियाल, शिवमूर्ति कंडवाल, दीपक दर्गन, राम चौबे, मनमोहन शमा,र् अनूप रावत, सुनील नौटियाल, मनोज द्विवेदी, जगदीश महंत, माधव अग्रवाल, इंद्र प्रकाश अग्रवाल आदि मौजूद थे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *