गवर्नमेंट पीजी कॉलेज रूद्रपुर की एनएसएस की तीनों इकाई का सात दिवसीय शिविर शुरू

गवर्नमेंट पीजी कॉलेज रूद्रपुर की एनएसएस की तीनों इकाई का सात दिवसीय शिविर शुरू
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

रूद्रपुर। सरदार भगत सिंह गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, रुद्रपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाइयों का सात दिवसीय विशेष शिविर स्वयं सेवियों की शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ शुरू हो गया।

शुक्रवार को राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, पत्थर चट्टा में शुरू हुए शिविर का नगर निगम के पार्षद राजेश कुमार और कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. डीसी पंत ने दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। इस मौके पर पार्षद राजेश कुमार ने कहा कि स्वयंसेवियों को चाहिए कि वे समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए इस शिविर अवधि में स्वयं को सामाजिक जीवन के नए पाठ सीखने में लगाएं ।

प्रिंसिपल प्रो. डी.सी.पंत ने शिविरार्थियों का आह्वान किया कि वे शिविर के दौरान समाज के बीच सामाजिक महत्व के विभिन्न मुद्दों पर लोगों को जागरूक करें । आपने स्वयंसेवियों का आह्वान किया कि चुने हुए कार्यक्षेत्र में काम करते हुए अपने आचरण व्यवहार से समाज में एक अच्छी छाप छोड़ें ।

आयोजन के विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय सेवा के जिला समन्वयक डॉ.धर्मेंद्र सिंह बसेड़ा ने शिविरार्थियों को राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व, उसकी उपादेयता और सामाजिक विकास में उसकी भूमिका के बारे में विस्तार से बताया । वाणिज्य और प्रबन्धन विभाग के संयोजक प्रोफेसर पी.एन. तिवारी ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना में सात दिवसीय शिविर एक ऐसा अवसर होता है जिसके माध्यम स्वयंसेवी पूरे जीवन के लिए अनुभव लेकर जाता है । इसलिए स्वयंसेवियों को चाहिए कि वे पूर्ण समर्पण के साथ इस अवधि में कार्य करें । हिंदी विभाग के प्रोफेसर शम्भू दत्त पांडे ने कहा यह युवाओं की तरुणाई की बेला है । इस जाग्रत अनुभवों के साथ गुजारना चाहिए ।

उद्घाटन समारोह में महाविद्यालय के प्राध्यापक प्रोफेसर रवीन्द्र कुमार सैनी, प्रोफेसर हेमलता सैनी , डॉ. नरेश कुमार, यूथ क्लब के सदस्य श्री संदीप और  जगदीश ,राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय की प्रभारी प्रधानाचार्या श्रीमती शांति बुदोला तथा प्राध्यापिका श्रीमती रीता जैन , राजकीय प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती मुकुल अरोरा तथा प्राध्यापिका श्रीमती देवकी बिष्ट, राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डा. रंजीता जौहरी तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ स्वयंसेवी रमेश कोली, मोहित शर्मा और अनुसेवक श्री संदीप सिंह डसीला , सुश्री मंजू पंजेरू आदि मौजूद रहे।

उद्घाटन समारोह के कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अपर्णा सिंह के द्वारा किया गया ।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *