गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज कमांद, चिन्यालीसौड़ और नानकमत्ता में मनाया गया एनएसएस का स्थापना दिवस

गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज कमांद, चिन्यालीसौड़ और नानकमत्ता में मनाया गया एनएसएस का स्थापना दिवस
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

कमांद/चिन्यालीसौड़/ नानकमत्ता। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज कमांद, चिन्यालीसौड़ और गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, नानकमत्ता में एनएसएस का स्थाना दिवस धूमधाम से मनाया गया।

रविवार 24 सितंबर को गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज कमांद में एनएसएस का स्थापन दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर शैक्षिक और सांस्कृति कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम अधिकारी डा प्रवीन ने राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना और इसके महत्त्व से अवगत कराया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने बढ़कर प्रतिभा किया।

इस अवसर पर डॉ दीपक राणा, डॉ शीशपाल, श्रीमती पूजा रानी, श्रीमती प्रभा देवी, श्री दिनेश लाल, संजय बधानी एवं कुलदीप आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।

चिन्यालीसौड़। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, में मनाया गया राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस पर एक दिवसीय शिविर आयोजित किया गया। शिविर में सर्वप्रथम स्वयंसेवियों द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान की जन जागरूकता हेतु रैली निकाली गई और जनता को स्वैच्छिक रक्तदान के लिए जागरूक किया गया।

इसके पश्चात स्वयंसेवियों ने महाविद्यालय एवं नगर पालिका परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया एवं ठोस कचरे को एकत्रित कर उसका उचित निस्तारण किया।

स्थापना दिवस के अवसर पर प्रभारी प्राचार्य डॉ0 प्रमोद कुमार ने स्वयं सेवकों को एन0एस0एस0 स्थापना दिवस की बधाइयां दी और स्वयंसेवियों को राष्ट्र के प्रति समर्पित होने की प्रेरणा दी।

एंटी ड्रग क्लब के संयोजक डॉ0 अशोक कुमार अग्रवाल ने स्वयंसेवियों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई और समाज में जागरूक नागरिक बनने की प्रेरणा दी।

एन0एस0एस0 कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 कृष्णा डबराल ने स्वयंसेवियों को एन0एस0एस0के परिचय एवं महत्व की जानकारी दी। अंत में स्वयंसेवियों ने ई रक्त कोष में पंजीकरण कराया और समाज के अन्य लोगों को भी ई – रक्त कोष में पंजीकरण के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर डॉ0 बृजेश चौहान ,अमीर चौहान एवं जयप्रकाश भट्ट आदि उपस्थित रहे।

नानकमत्ता। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, नानकमत्ता में एनएसएस स्थापना दिवस पर आयोजित एक दिवसीय विशेष शिविर में कॉलेज परिसर और आस-पास के क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया गया।

कार्यक्रम अधिकारी डा. भावना जोशी ने स्वयं सेवियों को एनएसएस के उददेश्यों के बारे में विस्तारी से जानकारी दी। साथ ही कॉलेज में एनएसएस के स्तर पर चलाए जा रहे कार्यक्रमों के बारे में बताया। बौद्धिक सत्र में डा. कंचन जोशी ने एनएसएस के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर प्रो. मृत्युंजय शर्मा, डा. कंचन जोशी, डा. ममता, डा. दीप्ति कार्की, राम जगदीश सिंह आदि मौजूद थे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *